कैंसर पीड़ित को समाजसेवी श्री शक्तावत और केसरिया ग्रुप ने की आर्थिक मदद

Shares

कैंसर पीड़ित को समाजसेवी श्री शक्तावत और केसरिया ग्रुप ने की आर्थिक मदद

मंदसौर। जरूरतमंद की सेवा मे अग्रणी समाजसेवी ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत द्वारा ग्रामीणाजन द्वारा बताय गए कैंसर पिड़ित को आर्थीक मदद देकर जो पुनित कार्य किया वह सराहनिय है। मल्हारगढ़ तहसील के गांव लुनाहेडा में भामाशाह एवं वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर कृष्ण पाल सिंह शक्तावत की ओर से कैंसर पीड़ित रमेशचंद फकीरचंद नायक को श्री शक्तावत की ओर से 11000 रु और सुधा फरकिया केसरिया ग्रुप की ओर 3000 रू  नगद राशि दी गई साथ में गांव के पूर्व उपसरपंच महेश बंसीलाल पाटीदार 2100 समाजसेवी कमलेश कुमावत और चंद्रकांत पाटीदार की ओर से भी 1100 की सहायता प्रदान की गई महेश पाटीदार के छोटे से आवहान पर भामाशाह और केसरिया ग्रुप और ग्रामीण जनों की मदद से सहायता मिली इस अवसर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजू  भारद्वाज भाजपा नगर अध्यक्ष सिकंदर जैन कमलेश कुमावत नंदकिशोर पटेल महेश जैन राजू धनगर बाबूलाल धनगर विष्णु ब्राह्मण महिपाल सिंह चंद्रकांत पाटीदार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े – जीवन मूल्य फाउंडेशन मंदसौर द्वारा तृतीय रक्तदान शिविर संपन्न

Shares
ALSO READ -  नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने वार्ड क्रमांक 3,4,5 व 21 के मंदिरो में पार्षदगणो के साथ स्वच्छता कार्य किया सफाई मित्रो व नागरिकों से चर्चा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment