सरवानिया महाराज जिला कलेक्टर निर्देशानुसार जिले की समस्त निकायो में चलाये जा रहे वसूली अभियान में सरवानिया महाराज में भी मुख्यनगर पालिका अधिकारी श्रीमति परमिला ठाकुर के मार्गदर्शन में वसूली चला रखा है। जिसके तहत जलकर सहीत अन्य करो का भुगतान नही करने वाले करीब दो दर्जन उपभोक्ताओ के नल कनेक्शन विच्छेद कर दिये गये है तथा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी परिषद द्वारा समय समय पर निकाय के अन्तर्गत नल जल उपभोक्ता, भूमि भवन भूखण्ड के धारियों को निकाय में जलकर स्वच्छताकर, का भुगतान करने हेतु बार बार सम्पर्क कर वार्ड एवं जोन मान से शिविर लगाकर अभियान चलाया गया था किन्तु कई लोगो का जलकर सहीत अन्य करो का भुगतान बाकी है। ऐसे उपभोक्ताओ का परिषद द्वारा नल कनेक्शन विच्छेद किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये समय पर करो का भुगतान करे।
ये भी पढ़े – आगामी त्यौहारों को लेकर सरवानिया पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न