मध्य प्रदेश के बजट में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत नीमच को मिलेगी हवाई सुविधा – ओमप्रकाश सकलेचा

Shares

मध्य प्रदेश के बजट में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत नीमच को मिलेगी हवाई सुविधा – ओमप्रकाश सकलेचा

जावद । प्रदेश में वायु सेवा के माध्यम से यात्रा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जिससे प्रदेश के शहरों तथा देश के महत्वपूर्ण शहरों के मध्य आवागमन शीघ्र तथा सुगम होगा। रीजनल कनेक्टिविटी योजना- उड़ान के अंतर्गत प्रदेश के छिंदवाडा, नीमच, शहडोल, शिवपुरी, खंडवा, मंडला, झाबुआ एवं उज्जैन हवाई पट्टियों का विकास प्रगतिरत है। इस बाबत नीमच की हवाई पट्टी को भी विकसित करने के लिए बजट में प्रावधान रखा है। इस बजट में मंदसौर के स्थान पर नीमच की हवाई पट्टी के लिए श्री सकलेचा ने विधानसभा में पूरजोर तरीके से मांग उठाई थी जिसके चलते बजट मैं राशि स्वीकृत की है।

ये भी पढ़े – अखिल भारतीय पंचांग कर्ताओ का महाकुंभ मालवा की वेष्णों देवी महामाया भादवा माता तिर्थ में सम्पन्न।

Shares
ALSO READ -  शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर ताल में जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment