विश्व ग्लूकोमा सप्ताह अंतर्गत 15 मार्च तक जिले में नेत्र रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

विश्व ग्लूकोमा सप्ताह अंतर्गत 15 मार्च तक जिले में नेत्र रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

मंदसौर

Shares

विश्व ग्लूकोमा सप्ताह अंतर्गत 15 मार्च तक जिले में नेत्र रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

मंदसौर – विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय मंदसौर से निकाल निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गांधी चौराह, बस स्टैंड, कैलाश मार्ग तथा जिला प्रशिक्षण केंद्र मंदसौर में समापन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस चौहान द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई तथा संबोधित करते हुए कहा कि ग्लूकोमा काला मोतिया एक गंभीर नेत्र रोग बीमारी है, जो धीरे-धीरे आंखों की रोशनी को प्रभावित करती है। इससे बचाव के लिए 40 साल के ऊपर के सभी लोगों को आंखों की नियमित जांच करते रहना चाहिए। डॉ प्रीति वास्कले नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय मंदसौर ने बताया कि ग्लूकोमा के अधिकतर मामलों में शुरुआती दौर में कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं ,जब तक मरीज को एहसास होता है तब तक दृष्टि हानि हो चुकी होती है, जो अपरिवर्तनी होती है। इसलिए समय पर इसकी पहचान और इलाज बेहद जरूरी है। विश्व ग्लूकोमा जागरूकता रैली में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, शासकीय नर्सिंग कॉलेज का टीचिंग स्टाफ ,नर्सिंग स्टूडेंट आदि ने रैली में भाग लिया।

ये भी पढ़े – सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्‍टर द्वारा जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान 69 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी

Shares
ALSO READ -  विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा 08 वाहनों से उतरवाये हूटर/सायरन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *