सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्‍टर द्वारा जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान 69 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी

Shares

सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्‍टर द्वारा जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान 69 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी

मंदसौर / जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन एवं अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 69 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदक सत्‍यनारायण पिता पूरालालजी निवासी ग्राम बसई तह. सुवासरा जिला मंदसौर द्वारा पटवारी द्वारा गलत नामांतरण करने में सुधार करने के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। जिस पर सीतामऊ एसडीएम को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। आवेदक कलावतीबाई पति स्‍व. गोपीचंद निवासी ग्राम अन्‍त्रालिया तह. भानपुरा द्वारा संबल योजना के अन्तर्गत असामयिक मृत्यु हो जाने की दशा में शासन के द्वारा मिलने वाली दो लाख रूप्ये की योजना का लाभ न मिल पाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्‍तुत किया गया। जिस पर श्रम विभाग को निर्देश दिए गए की जांच कर उचित कार्यवाही करें। आवेदक धन्‍नालाल पिता सालगराम पाटीदार निवासी हनुमंती तह. दलोदा जिला मंदसौर द्वारा पटवारी मौजा द्वारा मसुर के स्थान पर गेंहू की फसल गिरदावरी में चढाने के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। जिस पर दलोदा तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिए।इसके साथ ही जिन आवेदनों का निराकरण नहीं हो सका उसके लिए अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े – चना,सोयाबीन का समर्थन मूल्य 8 हजार रुपये,गेंहू 31सो रुपये प्रति क्विंटल में खरीदे सरकार।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment