अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वार्ड 39 में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ

Shares

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वार्ड 39 में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ

मंदसौर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्ड 39 में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार के द्वारा आयोजित किया गया। शिविर प्रात: 11 बजे से प्रारंभ हुआ देर शाम तक चलता रहा।  इस शुभ अवसर पर वार्ड में निवासरत लगभग 75 से 100 महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लिया।
 कार्यक्रम में मंदसौर शहर की प्रथम नागरिक महिला जनप्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ,पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाने वाली सार्थक एनजीओ के डायरेक्टर  डॉक्टर उर्मिला तोमर, वरिष्ठ भाजपा पार्षद सुनीता भावसार, स्वच्छता सभापति दीपमाला मकवाना, लोक निर्माण सभापति निर्मला चंदवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रानू भावसार आदि विशेष रूप से स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं देने पहुंचे और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
शिविर के प्र्रारंभ चिकित्सकों का सम्मान करके स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सभी अतिथियों की उपस्थिति में सर्वप्रथम स्वच्छता प्रहरी बहनों का परीक्षण कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद भारती पाटीदार ने कहा कि महिलाएं जो प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाती है वह घर के प्रत्येक सदस्य की स्वास्थ्य की चिंता करती है लेकिन  खुद के स्वास्थ्य को नजरअंदाज करती है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  शिविर में सभी महिलाओं की निशुल्क हीमोग्लोबिन, थायराइड, शुगर ब्लड प्रेशर की जांच की गई। और  समय पर उपचार करने की सलाह दी गई। महिलाओं को  स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया।

ALSO READ -  मंदसोर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही

ये भी पढ़े – आदर्श ग्राम की मासिक बैठक सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment