नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहनों को मान. प्रधान जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Shares

नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहनों को मान. प्रधान जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंदसौर / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन एवम सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सुधीर सिंह निगवाल के निर्देशन में दिनांक 8 मार्च 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा है।

नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहनों को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर सिंह निगवाल, जिला स्थापना पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, एमपीईबी तथा बीएसएनएल के अधिकारी गण, अधिवक्तागण उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह ने बताया कि यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार माइक व लाउडस्पीकर के माध्यम से करेंगे एवं आमजन को लोक अदालत से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक करेंगे ताकि अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण लोक अदालत में निस्तारित किए जा सके।

ये भी पढ़े –विजेंद्र को बिना देरी किए व्हील चेयर प्रदान की गई विधायक विपिन जैन द्वारा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment