मिट्टी एवं मुरूम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 8 डम्पर, एक जे.सी.बी. जप्त

मिट्टी एवं मुरूम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 8 डम्पर, एक जे.सी.बी. जप्त 

नीमच

Shares

मिट्टी एवं मुरूम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 8 डम्पर, एक जे.सी.बी. जप्त

नीमच 6 मार्च 2025, खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। गत रात्रि सिंगोली क्षेत्र के ग्राम बाणदा में तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना भूमि व्यवस्थापन संबंधी कार्य के लिए जब पहुचे, तो उन्हें वहां जे.सी.बी.द्वारा काली मिट्टी का उत्खनन करते हुए दिखा, जिसका परिवहन डम्परों के माध्यम से राजस्थान में किया जा रहा था। जिसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान को दी। 

      खनि अधिकारी तत्काल अपने अमले के साथ मौके पर पहुचे। मौके पर पाया गया कि राकेश धाकड़ नामक व्यक्ति द्वारा उस ग्राम में काली मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा था। जिसको डम्परों के माध्यम से राजस्थान भेजा जा रहा था। मौके पर एक जेसीबी एवं पांच डम्पर जप्त किये गये। सूचना प्राप्त होने पर विभाग की टीम ग्राम जेतालिया की झोपड़ी में पहुची जहां पर मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए तीन डम्पर जप्त किये गये। डम्पर किसी मदनसिंह नामक व्यक्ति के थे। जिसके द्वारा बताया गया, कि वह पंचायत के कार्यो के लिए यह मुरूम ले जायी जा रही है। किन्तु डम्पर के चालक ने बताया कि मुरूम का उपयोग उसकी निजी भूमि में डालने के लिए किया जा रहा है। मौके पर तीन डम्परों को जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 8 डम्पर एवं एक जेसीबी को पुलिस चौकी डिकेन की अभिरक्षा में रखा गया।

 संपूर्ण कार्यवाही में सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह डावर, तहसीलदार श्री बी.के. मकवाना, श्री सुनिल जाधव खनि सर्वेयर एवं होमगार्ड सैनिक क्र. एस.के.151 श्री मुकेश,  एस.के. 61 श्री जितेन्द्रसिंह, एस.के. 127 श्री बलवंतसिंह शामिल थें।

ALSO READ -  पीएम आवास योजना के सर्वे में सभी पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जाए-श्री वैष्‍णव

 खनिज अधिकारी श्री खान ने बताया, कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध सतत् कार्यवाही जारी रहेगी।

ये भी पढ़े –राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन कार्यक्रम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *