विजेंद्र को बिना देरी किए व्हील चेयर प्रदान की गई विधायक विपिन जैन द्वारा
मंदसौर – आज लोकप्रिय मंदसौर विधायक विपिन जैन द्वारा विजेंद्र नामदेव उम्र 56 वर्ष खानपुरा मंदसौर निवासी को एक व्हीलचेयर प्रदान की गई है। गौर तलब है कि विजेंद्र के पैर में गेंगरीन नामक बीमारी होने के कारण दोनों पैर एक एक कर के क्रमशः 3,3 बार काटने पड़े । जब वो ऑपरेशन करवाकर आए तो कल उनके बेटे शुभम ने विधायक विपिन जैन से मुलाकात कर एक निवेदन किया कि उनके पापा को एक व्हील चेयर की आवश्यकता है जिस पर विधायक विपिन जैन ने पीड़ित मानवता की सेवा भावना एवं परोपकार की भावना का भाव रखते हुए बिना देरी किए हुए तत्काल 5 मिनट में ही उनके बेटे को व्हील चेयर प्रदान कर दी
ये भी पढ़े – ओसवाल लोढेसाथ महिला संघ द्वारा तपस्या की अनुमोदना पर आयोजन रखा गया
WhatsApp Group
Join Now