खेजड़िया बालाजी पर उत्साह से मना विधायक हरदीप सिंह डंग का जन्मदिन

Shares

खेजड़िया बालाजी पर उत्साह से मना विधायक हरदीप सिंह डंग का जन्मदिन

जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकतार्ओं और स्नेहियों ने दी शुभकामनाएं

सुवासरा। मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग का जन्मदिन 2 मार्च रविवार को खेजड़िया बालाजी पर उत्साह के साथ मनाया गया। विधानसभा क्षेत्र के साथ ही जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं स्नेहियों ने श्री डंग को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इससे पूर्व श्री डंग ने सुबह सुवासरा स्थित 52 क्वार्टर बालाजी मंदिर पर पूजन अर्चन किया। इसके पश्चात संत श्री कमल किशोर नागर जी के सानिध्य में संचालित गौशाला के गौ ग्रास रथ का शुभारम्भ किया। आपने बसई घाट पर चंबल मैया का पूजन अर्चन किया और किसानों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
खेजड़िया बालाजी पर हुए मुख्य कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री चंदर सिंह सिसौदिया, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, रामकथा प्रवक्ता श्री दशरथ भाई शर्मा सहित मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारियों और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े –ग्राम लुनाहेड़ा में डिजिटल साक्षरता एवं साईबर फ्राड विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment