खेत में अवैध गांजा (केनाबिस) के उगायें हुए 135 पौधे जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

खेत में अवैध गांजा (केनाबिस) के उगायें हुए 135 पौधे जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

राजस्थान

Shares

खेत में अवैध गांजा (केनाबिस) के उगायें हुए 135 पौधे जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ परबतसिंह तथा वृताधिकारी वृत छोटीसादडी गोपाललाल हिंडोनिया के मार्गदर्शन में घीसूलाल उ.नि थानाधिकारी थाना धमोतर के नेतृत्व में गाँव खेरियादों में खेत में अवैध रूप से उगाये गये 135 गांजें के पौधे को जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना धमोतर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना का विवरण: आज दिनांक 01.03.2025 को थानाधिकारी धमोत्तर को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि भगवानलाल पिता रूपलाल जाति मीणा निवासी खैरियादो थाना धमोतर के खैत में गांजे के कैनाबिस हरे पौधे बरामद हो सकतें है। जिसकी भनक लगने पर उक्त गांजे के पौधे खुर्द बुर्द किये जा सकते है। जिसके बारे थानाधिकारी धमोत्तर द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस पर थानाधिकारी धमोत्तर मय गठित पुलिस टीम के खैरियादों में स्थित कृषि भूमि के पास पहुंचे। मुताबिक सुचना के खैत में एक व्यक्ति जों अपने खैत के चारों और गेहु की सुखी फसल खडी हों खैत के बीच लहसुन एंव मक्के की हरी फसल खडी होकर लहसुन के क्यारों के बीच एक व्यक्ति हरें पौधो को उखाडता हुआ दिखा। जों पुलिस जाब्ता को बावर्दी देख भागनें लगा जिसको मौतबिरान व हमरा जाब्ता ने घेरा देकर पकडा भागने का कारण पूछा तों घबरानें लगा जिसका नाम पता पूछा तो उसनें अपना नाम भगवानलाल पिता रूपा जाति मीणा उम्र 68 साल निवासी खेरियादो थाना धमोतर का होना बताया थानाधिकारी मय जाब्ता नें भगवानलाल के खैत की नियमानुसार तलाशी ली तो खैत में खडी लहसुन की फसल में लहसुन की फसल के बीच केनाबिस के हरे पौधे ताजा उखाडकर इकठठें किए हुए मिलें। पौधो की गिनती की तों कुल 135 पौधे पाये गये जिनकों 04 कटटों में भरकर वजन किया तों पौधों का कुल वजन 71.63 किलोंग्राम होना पाया गया। जिस पर भगवानलाल मीणा का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध प्रमाणित होना पाया जाने से अभियुक्त भगवानलाल मीणा को नियमानुसार गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान मांगीलाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जलोदा जागीर के जिम्मे किया गया।

ALSO READ -  प्रतापगढ़ तीन राज्यों (राजस्थान मध्यप्रदेश तथा गुजरात) में डोडाचूरा तथा एमडी के मामले में वांछित हार्डकोर 25,000 रूपये का ईनामी अपराधी रफीक पठान गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – कन्या विद्यालय में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *