कन्या विद्यालय में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन।
अरनोद: शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद में शिक्षक अभिभावक बैठक 1 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता श्रीमती उर्मिला राठौर ने की। मुख्य अतिथि मुकेश जैन ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें समय-समय पर जब भी विद्यालय में बुलाया जाए अपने बच्चों की प्रगति जानने के लिए विद्यालय में अवश्य उपस्थित रहना चाहिए ताकि शिक्षक अभिभावक संवाद बना रहे और विद्यार्थी भी सहज भाव से शिक्षा ग्रहण कर सके। पीटीएम में कक्षा 3 से 8 के विद्यार्थियों के 21 और 22 जनवरी को मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत हुए दक्षता आकलन (SA -1)की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों के साथ साझा की गई साथ ही अभिभावकों को अपार आईडी व साल स्वास्थ्य सर्वेक्षण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा की गई इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में अध्यापक मनीष कुमार ने सभी आगंतुक अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – 07 माह पूर्व राहगीरों के साथ हुई डकेती का खुलासा तीन अभियुक्तो को किया बापर्दा गिरफ्तार