राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का पाँचवा दिन आरोग्य के नाम
रामपुरा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम दुधलाई में आयोजित विशेष शिविर के पाँचवे दिन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने ग्राम दुधलाई में भोर की पहली किरण के साथ ही प्रभात फेरी निकाली जिसमें “उठ जाग मुसाफिर अब भोर भई ” की धुन पर गांव में भ्रमण किया। तत्पश्चात श्रमदान अंतर्गत पंचायत परिसर, स्कूल परिसर को स्वच्छ बनाया। ग्रामवासियों एवं स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय आरोग्य शिविर लगाया गया जिसमें वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आशीष जोशी(उषा चिकित्सालय नीमच) द्वारा जीवनरक्षक प्रणाली- सी.पी.आर. ( Cardio Pulmonary Resuscitation ) का स्वयंसेवको एवं ग्रामवासियों को प्रशिक्षण दिया गया । डॉ. आशीष जोशी ने बताया कि , अचानक उत्पन्न हुई इस विपदा में संयम एवं धैर्य बनाए रखते हुए , रोगी के प्राथमिक परिक्षण को कैसे करना , कैसी मदद माँगना तथा स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से कैसे सी.पी.आर करते हुए रोगी की जान बचाने का प्रयास करना चाहिए । सी.पी.आर का महत्व एवं इसकी कार्यप्रणाली का विस्तार से वर्णन के साथ ही स्वयंसेवको एवं ग्रामीणों ने सी.पी.आर के विशेष मैनिक्विन (माडल) पर प्रयोग कर संपूर्ण प्रक्रिया को सीखा । डॉ. जोशी द्वारा उपस्थित स्वयंसेवकों की जिज्ञासा का समाधान भी किया गया। उक्त अवसर पर जिला प्रचारक श्री अनिल जी ने स्वयंसेवको एवं ग्रामीणों को मां भारती के प्रति कर्तव्य को पूरा कर ” राष्ट्र प्रथम” की भावना पर कार्य करने का प्रेरक उद्बोधन दिया। वरिष्ठ समाजसेवी आरोग्य भारती जिलाध्यक्ष श्री अजय जी भटनागर ने भी सम्बोधित किया। शासकीय चिकित्सालय रामपुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद पाटीदार के निर्देशन में आलोक जी शर्मा, ममता जी राठौर, राधेश्याम जी मालवीय द्वारा स्वयंसेवको एवं ग्रामीणों के ब्लड, शुगर, रक्तचाप आदि परीक्षण किए गए एवं निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक नितिन घावरी ने किया एवं आभार क्रीड़ा अधिकारी उदयभान सिंह यादव ने माना। उक्त समस्त आयोजन में सरपंच प्रतिनिधि श्री श्यामलाल धनगर , महाविद्यालय से डॉ. ममता बसेर एवं डॉ. सुरेश कुमार का पूर्ण सहयोग मिला। आयोजन की सफलता पर प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।
ये भी पढ़े – राष्ट्रीय सेवा योजना का जनजागरूकता अभियान