पीआईसी बैठक में 498 प्रकरण को मिली मंजूरी
मंदसौर-नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में कल शुक्रवार को नगर पालिका की प्रेसिडेंट इन काउंसिल (PIC) की बैठक आयोजित हुई इस बैठक में मकान भूखंड नामांतरण के कुल 480 प्रकरण सहित 498 प्रकरणों पर चर्चा की गई और व्यापक विचार विमर्श के पश्चात सभी प्रकरणों को मंजूरी दी गई बैठक में नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ पी.एस. धार्वे सहित नगरपालिका के सभापतिगण सर्व श्री सत्यनारायण भांभी, निलेश जैन, निर्मला चंदवानी, दीपमाला मकवाना, कौशल्या बंधवार भी उपस्थित थे
ये भी पढ़े – टीबी मुक्त रथ ने ग्राम निरधारी एवं ग्राम दमदम में भ्रमण किया
WhatsApp Group
Join Now