पशु स्वस्थ- राष्ट्र समृद्ध: राष्ट्रीय सेवा योजना रामपुरा महाविद्यालय

Shares

पशु स्वस्थ- राष्ट्र समृद्ध: राष्ट्रीय सेवा योजना रामपुरा महाविद्यालय

रामपुरा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम दुधलाई में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने ग्राम दुधलाई में भोर की पहली किरण के साथ ही प्रभात फेरी निकाली जिसमें “उठ जाग मुसाफिर अब भोर भई ” की धुन पर गांव में भ्रमण किया। तत्पश्चात श्रमदान स्कूल, पंचायत भवन परिसर आदि में स्वच्छता अभियान चलाया । राष्ट्रीय सेवा योजना के सानिध्य में गांव के पशुओं के स्वास्थ्य लाभ हेतु पशुपालन एवं डेयरी विभाग विकासखंड मनासा की टीम द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ.राजेश पाटीदार के निर्देशन में डॉ. जीवन नाथ, डॉ. भूपेश पाटीदार डॉ. महेंद्र कछावा डॉ. रवि भाभर , डॉ. आशीष सोलंकी एवं सहयोगी दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. जीवन नाथ ने बताया कि ग्रामीणों को अपने पशुओं की देखभाल किस प्रकार करनी चाहिए ताकि पशु स्वस्थ रह सके। पशुपालन विभाग तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी एवं ग्रामीणों तथा स्वयंसेवकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया । शिविर स्थल पर बीमार पशुओं गाय भैंस कुत्ता बकरी आदि सभी का निःशुल्क उपचार किया गया। ग्रामीणों को पशुओं के आरोग्य लाभ हेतु निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। उक्त शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा गांव में भ्रमण कर बीमार पशुओं को शिविर स्थल पर लाया गया तथा उपचार में सहयोग किया गया। उक्त संपूर्ण आयोजन में सरपंच प्रतिनिधि श्री श्यामलाल धनगर एवं ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग मिला। महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ.सुषमा सोलंकी, क्रीड़ा अधिकारी श्री उदयभान सिंह यादव एवं श्री सतवीर सिंह ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक विष्णु मालवीय ने किया एवं आभार डॉ. सुषमा सोलंकी ने व्यक्त किया। स्वयंसेवक कन्हैयादास बैरागी एवं रवीना रेगर ने भी संबोधित किया। पशु स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन पर प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी एवं स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया।

ये भी पढ़े – भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सिंगोली आगमन पर वंदना खण्डेलवाल का हुआ गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment