सफाई जनसेवको की नियुक्ति को लेकर नगर पालिका स्वास्थ सभापति को सौंपा ज्ञापन !

Shares

सफाई जनसेवको की नियुक्ति को लेकर नगर पालिका स्वास्थ सभापति को सौंपा ज्ञापन !

नीमच – सफाई जनसेवकों की नई नियुक्ति को लेकर वाल्मीकि समाज अधिकारी, कर्मचारी संघ संपूर्ण भारत शाखा नीमच के द्वारा एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश जी पुरोहित को सोपा गया जिसमें नगर पालिका नीमच में सफाई जन सेवको की होने वाली नई नियुक्तियों को लेकर ज्ञापन में बताया कि जन सेवको की नियुक्ति संस्थाओं के माध्यम से होनी है जिसको लेकर हमारी संस्था के माध्यम से भी लगभग ऐसे जो की गरीब व निर्धन ओर आर्थिक दृष्टि से जूझ रहे हैं परिवारों की सूची बनाकर सफाई जनसेवकों के पद पर नियुक्त किया जाए !

ज्ञापन के माध्यम से वाल्मीकि समाज अधिकारी , कर्मचारी संघ संपूर्ण भारत शाखा नीमच ने इस ज्ञापन को संज्ञान में लेकर गरीब परिवारों को रोजगार देने की मांग की है !

इस अवसर पर वाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ संपूर्ण भारत शाखा नीमच के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार घावरी, विवेक सरसिया,सौरभ गोयर,विनय पथरोड़ , वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, रोहित जायसवार आदि उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – सिंगोली में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment