एकीकृत शा मा वि भादवामाता मे कक्षा 8वी के छात्र / छात्राओं एवं स्थानातरित हुई शिक्षिकाओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ।

Shares

एकीकृत शा मा वि भादवामाता मे कक्षा 8वी के छात्र / छात्राओं एवं स्थानातरित हुई शिक्षिकाओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर शाला से स्थानांतरित होने वाली शिक्षिकाओं में श्रीमती पूजा गहलोत, श्रीमती प्रियासिंह सेमुअल एवं श्रीमति वंदना मेहता के साथ ही कक्षा 8 वी के छात्रों का विदाई समारोह मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती जैन मेडम एपीसी महोदया जिला शिक्षा केन्द् नीमच की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ APC श्रीमती जैन, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रमेश रेगर एवं सभी स्थानांतरित शिक्षकों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण करके किया गया । तत्पश्चात् श्री मती जैन द्वारा विद्यालय के छात्र चित्रांश पिता भागीरथ कक्षा 7 वीं के गणित विषय मे ओलंपियाड की परीक्षा में जिले से प्रथम व राज्य में 123 वे स्थान पर आने पर बधाई दी एवं 500 रु से पुरस्कृत किया गया। जिसके लिए शाला परिवार द्वारा जैन मेडम का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया । अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ये भी पढ़े – रामलीला के मंच से नारद मोह प्रसंग का कलाकारों ने किया मंचन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment