कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
खण्डवा – एक जिला एक उत्पाद के तहत खण्डवा जिले में प्याज फसल को लिया गया है। जहां प्याज उत्पादन के लिए जमीन उपजाऊ है, वहां ग्राम सभाएं आयोजित कर किसानों को प्याज उत्पादन के लिए प्रेरित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उप संचालक उद्यानिकी को दिए। बैठक में उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ियों केक माध्यम से सेम व मेम बच्चों को थर्ड मील अनिवार्य रूप से दिलवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा कलेक्टर श्री गुप्ता ने शक्कर तालाब के आस-पास हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम व नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए तालाबों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को नेहरू पार्क का विकास करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जहाँ भी ओपन जिम संचालित हैं और उपकरण टूटे हुए हैं, वहाँ जनपद पंचायत सीईओ, बीआरसी एवं बीईओ के साथ समन्वय स्थापित कर उसको सही करवाएँ, जिससे बच्चे उसका उपयोग कर सकें।
उन्होंने उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि ऐसी समितियाँ जो अकार्यशील या परिसमापन के अंतर्गत हैं, उनका अवलोकन कर एवं विभागों से समनवय स्थापित कर कार्यशील किया जाए या बंद किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने धरती आबा, जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत डिजिटल जाति प्रमाण पत्र की जानकारी ली। उन्होंने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जायें। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपनी अपनी ग्रेडिंग सुधारें। साथ ही उन्होंने समाधान ऑनलाइन अंतर्गत 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की स्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत खोले गए बैंक खातों की भी जानकारी से ली।
ये भी पढ़े – आयुष्मान भारत योजना के तहत आरती का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन