पीएम स्वनिधि योजना से मिले ऋण की सहायता से फूल-मालाओं के व्यापार को मिला बढ़ावा

Shares

पीएम स्वनिधि योजना से मिले ऋण की सहायता से फूल-मालाओं के व्यापार को मिला बढ़ावा

खण्डवा – रविन्द्र कुमार मालाकार जो नगर परिषद् मून्दी के वार्ड क्र. 06 में माता चौक पर फुल एवं माला की दुकान लगाते थे, कोरोना काल के बाद उनकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई थी। जिससे उनके परिवार के पालन-पोषण में अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था। फिर वे सहायता के लिए नगर परिषद् मून्दी गये वहाँ उन्हें पीएम स्वनिधि योजना से 10,000 रू. की ऋण सहायता राशि मिली, जिससे उन्हें उनकी   फूल-मालाओं की दुकान पुनः चालु करने हेतु सहायता मिली। राशि 10,000रू. का ऋण आसान किस्तों में जमा करने के बाद उन्हें 20,000 रु का ऋण मिला, जिससे उनको उनके फूल-मालाओं के व्यापार को और अधिक बढ़ावा मिला, 20000 रू. का ऋण जमा करने के बाद हाल ही में उन्हें 50,000 रू. का ऋण मिला, जिससे उनकी दुकान में सुंदर फूल मालाऐं बेचकर वे अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं एवं परिवार का पालन-पोषण भी अच्छे से कर रहे हैं। उन्होंने अपने तथा अपने परिवार की ओर से पीएम स्वनिधि योजना के लिए सरकार का धन्यवाद किया।

ये भी पढ़े – आजीविका स्वसहायता समूह की मदद से उर्मिला बाई की आय हुई दोगुनी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment