सरवानिया महाराज में चोरो ने दो मन्दिरों को बनाया निशाना, दान पात्र तोड़कर हजारों की चोरी

Shares

सरवानिया महाराज में चोरो ने दो मन्दिरों को बनाया निशाना, दान पात्र तोड़कर हजारों की चोरी

सरवानिया महाराज :- चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो मंदिरों पर चोरी के मामले सामने आए है। मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। दानपात्रों में रखे हजारो रुपए का चढ़ावा चुरा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने धामनिया लासूर चौराहे स्थित श्री काल भैरव मुक्तिधाम मंदिर पर दानपात्र का ताला तोड़कर 10 हजार से अधिक की दान राशि व आमलीभाट रोड स्थित खरा वाले बालाजी मंदिर का दान-पात्र तोड़कर 8 हजार से अधिक की दान राशि चुरा ली। घटना की जानकारी सुबह मंदिर कोषाध्यक्ष सनन सेन को लगी जिसके बाद मंदिर के अन्य सदस्यों को सूचित किया व पुलिस को सूचना दी। चोरी की वारदात को लेकर समिति के सदस्यों द्वारा लिखित आवेदन चौकी प्रभारी असलम पठान को दिया गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वारदातस्थलों के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े – प्रयागराज से उज्जैन जा रहे विदेशी संत साध्वी सुखानंद दर्शन हेतु पहुंचे

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment