श्‍वानों की नसबंदी प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी : श्रीमती चौपड़ा

श्‍वानों की नसबंदी प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी : श्रीमती चौपड़ा

नीमच

Shares

श्‍वानों की नसबंदी प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी : श्रीमती चौपड़ा

श्‍वानों की नसबंदी हेतु गठित समिति की बैठक में की गई अब तक के कार्यों की समीक्षा, सदस्‍यों को सौंपे गए दायित्‍व

नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा श्‍वानों संबंधी शहर की सबसे ज्‍वलंत समस्‍या के निराकरण हेतु श्‍वानों की नसबंदी प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए 12 दिनों में अब तक 92 श्‍वानों की नसबंदी की गई है। इस सम्‍पूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने नगरपालिका द्वारा एक समिति भी गठित की गई है जो सम्‍पूर्ण प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं। अब तक हुए कार्य की समीक्षा हेतु नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा की अध्‍यक्षता एवं स्‍वास्‍थ्‍य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में श्‍वानों की नसबंदी हेतु गठित समिति के सदस्‍यों की बैठक १४ फरवरी शुक्रवार को नपा कार्यालय स्थित नपाध्‍यक्ष कक्ष में आहूत की गई। बैठक में समिति के सदस्‍यों से सुझाव प्राप्‍त करने के साथ ही अब तक हुए कार्य की जानकारी भी श्रीमती चौपड़ा द्वारा प्राप्‍त की गई। साथ ही ठेकेदार को सम्‍पूर्ण कार्य टेंडर की शर्तों के अनुरूप नियमानुसार पारदर्शिता पूर्वक किए जाने एवं श्‍वानों की देखरेख का भी ध्‍यान रखते हेतु भी हिदायत दी गई।
बैठक में नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा द्वारा श्‍वानों की नसबंदी संबंधी अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए समिति सदस्‍यों से जानकारी प्राप्‍त की गई एवं नसबंदी हेतु लाए जाने वाले श्‍वानों की डाइड, नियमानुसार उन्‍हें रैबिज इंजेक्‍शन लगाने, टेंडर के नियमानुसार, आर्गंस को जलाने, आर्गंस की गिनती व पकड़े गए श्‍वानों व नसबंदी वाले श्‍वानों की संख्‍या प्रतिदिन रजिस्‍टर में दर्ज करने व आपरेशन रूम में लगे कैमरे की मानिटरिंग करने आदि प्रक्रिया पर विशेष ध्‍यान देने पर चर्चा की गई। बैठक में श्‍वानों के भोजन की जांच, वैक्सिनेशन, आर्गंस काउंटिंग, श्‍वानों की लोकेशन की जांच आदि के लिए समिति सदस्‍यों को अलग-अलग जवाबदारी सौंपी गई। बैठक में समिति के सदस्‍यों ने कुछ सुझाव भी प्रस्‍तुत किए, जिन्‍हें नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा द्वारा समिति सदस्‍यों की उपस्थिति में ठेकेदार से चर्चा कर उपरोक्‍त सुझाव को अमल में लाने हेतु कहा गया। बैठक में कार्यालय अधीक्षक श्री कन्‍हैयालाल शर्मा, डॉ. श्रीमती मिनल पाटनी, एनिमल वेलफेयर सोसायटी के एड. श्री प्रवीण मित्‍तल, श्री नवीनकुमार अग्रवाल, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री दिनेश टांक, पार्षद श्री हरगोविन्‍द दीवान, श्रीमती सुमित्रा-मुकेश पोरवाल, राजस्‍व विभाग से श्रीमती ममता चड्ढा, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से श्री पियूष शर्मा, श्री शुभम उपाध्‍याय आदि उपस्थित थे।

ALSO READ -  नंन्द सेवा समिति के श्री चौहान का गुजराती सेन समाज ने किया सम्मान

ये भी पढ़े –नीमच जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अन्‍तर्गत दो दिवसीय जिला स्‍तरीय सेमीनार/उद्यानिकी कृषक मेले का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच किया गया। 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *