विभिन्न क्षेत्रों के वक्ताओं ने विद्यार्थियों को दिए करियर विकल्पों की जानकारी

विभिन्न क्षेत्रों के वक्ताओं ने विद्यार्थियों को दिए करियर विकल्पों की जानकारी

राजस्थान

Shares

करियर मेले का आयोजन

विभिन्न क्षेत्रों के वक्ताओं ने विद्यार्थियों को दिए करियर विकल्पों की जानकारी

प्रतापगढ़ गांव रठांजना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करियर मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उत्साह के साथ भाग लिया
प्रधानाचार्य रोड़ीलाल बलाई की अध्यक्षता एवं पूर्व व्याख्याता बाबूलाल बलाई के मुख्य आथीत्य में सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसमें विद्यार्थियों को उनके करियर को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के विकल्पों की जानकारी दी गई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अरुणा तोषनीवाल हिंदी के क्षेत्र में मुख्य अतिथि बाबूलाल बलाई एवं उषा मैडम अंग्रेजी के क्षेत्र में शकीर्तन सिंह राव और मुकेश रैदास गणित एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में राहुल शर्मा पुस्तकालय विभाग के बारे में अनिल नायक,अमृतराम नाई एवं अन्य विभिन्न विकल्पों में स्थानीय स्टाफ कृष्णगोपाल शर्मा गोपालसेन जवाहरलाल रैदास बलराम कुमावत जानकीयादव अलका सोलंकी ओमप्रकाश मीणा के साथ गांव से पधारे हुए भामाशाह प्रहलाद कुमावत ने आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए शुभकामना देते हुए बच्चों को पेन पेंसिल रबर स्केल के साथ पूरा बॉक्स भेंट किया गया गोपालदास बैरागी हिम्मत सिंह सिसोदिया महेंद्रसिंह सिसोदिया श्बाबूलाल गायरी और बीएड प्रशिक्षु कुसुम कुमावत पूजा राठौर तनीषा कुंवर, उमा मेघवाल एवं राहुल मालवीय ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं विभिन्न करियर अवसरों की जानकारी दी मंच संचालन राहुल शर्मा और कीर्तन सिंह राव एवं अतिथियों का आभार और धन्यवाद प्रधानाचार्य रोड़ीलाल बलाई द्वारा किया गया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – कैंसर होने से पहले दिखतें हैं ये लक्षण समय रहते पहचान लें. इलाज से बच जाएगी जान जिला चिकित्सालय में कैंसर पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

ALSO READ -  डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत राजीविका के क्लस्टर कार्मिकों को डिजिटल सशक्तिकरण और साइबर जागरूकता का प्रशिक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *