पंजाब नेशनल बैंक नीमच में दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का आयोजन 7 एवं 8 फरवरी को।
नीमच। पंजाब नेशनल बैंक की नीमच शाखा द्वारा बैंक परिसर में दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का भव्य आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 7 फरवरी एवं 8 फरवरी 2025 को इस एक्सपो में आम जनता को होम लोन संबंधी जानकारी दी जा रही है और पूरी स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है ताकि आमजन इसका लाभ उठा सके। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक नीमच के ब्रांच मैनेजर दिनेश कुमार चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि होम लोन के साथ ही सोलर ऊर्जा पैनल के बारे में और उससे संबंधित सोलर प्रोजेक्ट के बारे में भी सेवाएं दी जा रही हैं जिसके अधिकारी उपस्थित है।
यह भी पंजाब नेशनल बैंक शाखा द्वारा वित्तीय व्यवस्था की गई है उसे पर भी प्रधानमंत्री सोलर ऊर्जा स्कीम के तहत संपूर्ण जानकारी देकर उसे पर भी लोन प्रदान किया जाएगा।
विशेष तौर पर सौर ऊर्जा के बारे में जानकारी देते हुए बताया सोलर रूफ टॉप सॉल्यूशन में एक बार निवेश करें और अगले 25 वर्षों के लिए भारी बिजली बिलों से मुक्ति पावें।
सोलर सिस्टम पर 40% तक सब्सिडी प्रधानमंत्री योजना में दी जाएगी। डी आर सोलर में 4000 किलोवाट प्रोजेक्ट प्लस 150 प्लस सिस्टम एक ही सिटी में 25 शहरों में यह सेवा उपलब्ध है। नीमच शहर में भी यह सुविधा दी जा रही है जिसका लाभ पंजाब नेशनल बैंक नीमच शाखा द्वारा उठाए जा सकता है।
होम लोन संबंधी सोलर ऊर्जा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए आज एवं कल पंजाब नेशनल बैंक नीमच शाखा कमल चौक स्थित पर संपर्क किया जा सकता है जहां पर आपकी जानकारी के लिए समस्त स्टाफ मौजूद है।
पंजाब नेशनल बैंक नीमच शाखा के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार चरण ने नीमच शहर की समस्त जनता से इस एक्स्पों का लाभ उठाने की अपील की है।
इक़बाल हुसैन नीमच की रिपोर्ट।
ये भी पढ़े – विकास पुरुष स्वर्गीय श्री घनश्याम जी पाटीदार की पुण्यतिथि पर जावद बस स्टैंड पर स्टैचू मूर्ति पर माल्यार्पण पहनाई गई