श्री नामदेवजी टांक क्षत्रिय (दर्जी) समाजजनो ने संत शिरोमणी श्री नामदेव का मनाया जन्मोत्सव

Shares

श्री नामदेवजी टांक क्षत्रिय (दर्जी) समाजजनो ने संत शिरोमणी श्री नामदेव का मनाया जन्मोत्सव

जावद। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अखिल भारतीय श्री नामदेव टाँक क्षत्रिय (दर्जी) समाज जावद के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अराध्यदेव संत शिरोमणी श्री नामदेवजी महाराज जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया। रविवार को खोर दरवाजा स्थित श्री सत्यनारायण भगवान की बगीची से संत शिरोमणी श्री नामदेवजी भगवान को रथ पर विराजित किया। जावद प्रेस क्लब संरक्षक एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने विधिविधान से संत शिरोमणी श्री नामदेवजी महाराज की विधिविधान से पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लेकर समाजजनो को बधाई दी। समाजजनो ने जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी सचिव राहुल सिसोदिया पत्रकार राजेश बंटी बैरागी का केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात विशाल चल समारोह (शौभायात्रा) बैंड-बाजो ढोल-ढमाको की थाप पर प्रारम्भ हुई। शौभायात्रा खोर दरवाजा कंठाल चौराहा कसेरा बाजार बागडिया गली बोहरा गली खारी बावडी बावल दरवाजा भंवरिया गली धानमंडी कसेरा बाजार लक्ष्मीनाथ चौक माणक चौक मुखर्जी बाजार कंठाल चौराहा होते हुए पुनः सत्यनारायण भगवान की बगीची पहुंची जहां महाआरती के साथ प्रसाद वितरित किया गया। महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जावद प्रेस क्लब संरक्षक एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, सचिव राहुल सिसोदिया एवं अखिल भारतीय श्री नामदेव टांक क्षत्रिय (दर्जी) समाज के युवा संगठन अध्यक्ष अनिल पीरा तारापुर उपाध्यक्ष रवि हरगढ़ जावद कोषाध्यक्ष कैलाश टेलर उम्मैदपुरा सचिव नवीन तोलंबिया जावद वरिष्ठ मदनलाल टेलर लक्ष्मीनारायण टेलर टीना टेलर मंजू बाई टेलर सीमा टेलर सुमित्रा बाई टेलर सरिता टेलर सारिका टेलर सुनीता टेलर सहित समाजजन मौजूद थे।

ये भी पढ़े – मेवाड़ा प्रजापत समाज ने मनाया श्री यादें कुलदेवी सियादेवी का जन्मोत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment