रक्तदान करें किसी की मुस्कान बने और मानवता का सम्मान करें
एडिफाई स्कूल में सुराणा एजुकेशन सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न
मंदसौर। गणतंत्र सप्ताह के अंतर्गत विगत दिनों नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एडिफाई स्कूल में सुराणा ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुराणा ग्रुप के चेयरमैन विजय सुराणा ने की।
शिविर में सुराणा ग्रुप के निर्देशक मयूर सुराणा और आदित्य सुराणा, एडिफाई स्कूल के प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार, फामेर्सी कॉलेज और बी.एड कॉलेज के प्राचार्यगण, डॉ. आरती राठौर, और डॉ. जयदीप पंथी एवं विद्यालय पालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस शिविर में कुल 60 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें पालकों ने 80% रक्तदान कर अपना अमूल्य योगदान दिया और स्कूल स्टाफ में से विशेषकर पुरूष स्टाफ ने 20% रक्तदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि राजेश दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा, रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। यह एक ऐसा कदम है जो जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होता है। चेयरमैन विजय सुराणा ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को इस प्रयास के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर निर्देशक आदित्य सुराणा ने कहा, रक्तदान महादान है। यह न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है।
प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार ने सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे और आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना था। सुराणा एजुकेशन सोसाइटी और एडिफाई स्कूल का यह प्रयास उनके सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति समर्पण को दशार्ता है।
ये भी पढ़े – तैलिया तालाब कैनाल की जगह एप्रोच रोड़ बनाना बड़ा पडयंत्र – पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री टूटेजा