सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी की झांतला में बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया बुलडोजर
सिंगोली:-जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर तहसीलदार राजेश कुमार सोनी द्वारा शुक्रवार को झांतला में बुलडोजर चला कर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।
क्यो हुई कार्यवाही पर एक नजर?
बतादे की अतिक्रमण कर्ता ख़्वाजा हुसैन के पुत्र रौनक उर्फ इलीयास ने झांतला की एक नीमच में पढ़ने वाली हिन्दू छात्रा को अपने प्रेमजाल ने फसाकर उसको ब्लैकमेल कर उसे आत्म हत्या करने पर मजबूर कर दिया था ?
इलियास उससे शादी करना चाहता था और लड़की को शायद यह बात मंजूर नही थी इसी के चलते
लड़की ने जहरीला प्रदार्थ घटक कर 24 नवम्बर 2024 को इलाज के दौरान राजस्थान के चितौड़गढ़ अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया था ।
लड़की के सोसाइट को लेकर आर एस एस व विश्वहिंदू परिषद एवं समाज जनो द्वारा आरोपी के खिलाफ सिंगोली तहसील कार्यालय पर तहसीलदार राजेश सोनी को ज्ञापन दिया था ।
उस दौरान ज्ञापन में परिजनों व विभिन्न संगठनों एवं राज नेताओ ने आरोपी के लिए फाँसी की सजा एवं झांतला में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी
गौरतलब है कि सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है । इसके साथ ही सरकारी जमीन पर किये गए कब्जे को हटाने के लिये उन्होंने आदेश दिये है । प्रशासन द्वारा की जारही कार्यवाही पर मोहन यादव की पैनी नजर बनी हुई है । यही कारण नीमच जिला सिंगोली तहसील के ग्राम झांतला में भी सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर सरकारी जमीन से भूमाफिया के कब्जे से मुक्त करा दी गयी ।
दो जेसीबी के मदद से सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवॉर को प्रातः 11-45 बजे कार्यवाही शुरू की गई ।
ये अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
इस दौरान सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी(झांतला प्रभारी )
नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर थाना प्रभारी शिव कुमार यादव, रेवन्यू इंस्पेक्टर व मोजा पटवारी प्रकाश शुक्ला, पटवारी भवरलाल चौधरी, पटवारी राजेश मकवाना,पटवारी स्वाति जैन एवं समस्त पुलिस एवं राजस्व अमला व बड़ी संख्या कोतवाल(चौकीदार) मौजूद रहे ।
मामले को लेकर तहसीलदार राजेश सोनी का कहना है कि झांतला निवासी ख्वाजा हुसैन पिता रसूल बक्श मंसुरी ने शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक1787/2/5 रकबा 14292 है.जो मद कमदल से0.400 है. पर पत्थर डालकर एवं सर्वे क्रमांक 1787/2/5 रकबा 12.2024 है. मेसे रकबा0.130है. शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा था । उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को सरकारी जमीन पर स्थित पत्थर की दीवार को हटाकर अतिक्रमण मुक्त की
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – रामपुरा तहसील मुख्यालय पर मालवीय प्रजापत समाज ने कुलदेवी यादे माता का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम के साथ मनाया।