लोकेशन खरगोन रिपोर्टर अशोक गुप्ता

तैलिया तालाब कैनाल की जगह एप्रोच रोड़  बनाना बड़ा पडयंत्र – पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री टूटेजा

मंदसौर

Shares

तैलिया तालाब कैनाल की जगह एप्रोच रोड़  बनाना बड़ा पडयंत्र – पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री टूटेजा

मंदसौर। नगर के प्रमुख पेयजल स्तोत्र तैलिया तालाब को भरने वाली कैनाल पर एप्रोच रोड बनाना एक बड़े षडयंत्र का हिस्सा है। सबसे बडी बात यह है कि इस घटनाक्रम के एक सप्ताह बाद भी कार्यवाही होना तो दूर जिम्मेदार यह भी पता नहीं लगा पायें कि एप्रोच रोड बना कौन रहा था।
उक्त बात कहते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनजीतसिंह टूटेजा ने कहा कि मेडीकल कॉलेज के पीछे तैलिया तालाब को भरने वाली कैनाल पर एप्रोच रोड बनाने का कार्य 30 से 40 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका था। मौके पर बिजली के खंभे तक मिलें लेकिन पूरे घटनाक्रम  के एक सप्ताह बाद भी जिम्मेदार यह कार्य किसी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था उसका पता नहीं लगा पाई। श्री टूटेजा ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जिला प्रशासन की नाक के नीचे अर्थात कलेक्टर कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर इतना बडा काम हो रहा था और किसी को खबर तक नहीं। मामले की सबसे बडी बात यह भी है कि जहां सडक का निर्माण हो रहा था  वह भूमि पुलिस विभाग को आवंटित है लेकिन रोड बनाने वाले ने यह भी नहीं सोचा और रोड का काम शुरू कर दिया मतलब प्रदेश के भाजपा शासन में पुलिस की जमीने भी सुरिक्षत नहीं है तो आम व्यक्ति की स्थिति क्या होगी।
श्री टूटेजा ने कहा कि मंदसौर जिला मुख्यालय पर जहां पर यह कांड हो गया वहां स्वयं प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर निवास करते है वहीं नगर पालिका , जिला पंचायत, जनपद पंचायत सभी में भाजपा की सरकारें है लेकिन इन सबके बावजूद जिला प्रशासन ने यह पता नहीं लगा पाया कि उक्त कारनामा किस व्यक्ति ने किया है। श्री टूटेजा ने  कहा कि यह एक बहुत बड़ा षडयंत्र है जिसकी निष्पक्ष रूप से जांच होना चाहिए आपने मप्र शासन ने मांग कि है कि एक समिति का गठन किया जायें जो इस पूरे मामले की जांच कि जायें और उस समिति में ऐसे सदस्य जिसकी जमीन उक्त क्षेत्र में ना हो तभी इस मामले का खुलासा हो पायेंगा। आपने कहा कि मौके पर आज भी सडक बनाने में इस्तेमाल होने वाला रोलर पड़ा है जिसकी भी जांच हो तो यह काम किसके कहने पर चालू हुआ था वह व्यक्ति भी सामने आ जायेंगा।

ALSO READ -  1 दिसम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय पुनासा में आयोजित होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

मनजीतसिंह टूटेजा
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष

ये भी पढ़े – सांसद सुधीर गुप्ता ने किया युवा प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *