आवरी माताजी से मांगी मानोवांच्छित मुराद पूरी होने पर लगाई लोट

आवरी माताजी से मांगी मानोवांच्छित मुराद पूरी होने पर लगाई लोट

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

आवरी माताजी से मांगी मानोवांच्छित मुराद पूरी होने पर लगाई लोट

चीताखेड़ा – मनोवांछित मुरादें तत्क्षण पूरी करने वाली जगत जननी आरोग्य देवी महामाया आवरी माताजी से मांगी मुराद पूरी होने पर एक भक्त ने मां से किए वादे के अनुसार लोट लगाकर पूरा किया। डीजे साउण्ड के साथ मां के मधुर भजनों की धुन एवं आवरी माताजी के जयकारों के साथ नाचने झूमते हुए अपने निवास स्थान से आवरी माताजी दरबार के लिए लगाई लौट ।
चीताखेड़ा के आचार्य ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सुरेश शर्मा के अनुज पुत्र योगेश शर्मा द्वारा मां जगदंबा आवरी माता जी से मांगी मानोवांच्छित मुराद पूरी होने पर चीताखेड़ा अपने निवास स्थान से प्राप्त 5:00 बजे डीजे साउंड पर मां के मधुर भजनों व माता जी के जयकारों के साथ नाचते झुमते अपने परिवार, रिश्ते -नातेदारों एवं इष्ट मित्रों के साथ लोटन यात्रा प्रारंभ की। डेढ़ किलोमीटर की लोटन यात्रा साढ़े छः घण्टे में आवरी माताजी पहुंचकर पूरी की। मां से मांगी गई मुरादें पूरी हुई तो उस बदले में किए गए वादे अनुसार लोटन यात्रा पूरी कर मां से किया वादा पूरा कर आशीर्वाद लिया। लोटन यात्रा पूरी होने पर आवरी माता जी मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष मनसुख जैन, कोषाध्यक्ष नरेश पाटीदार, मेला समिति अध्यक्ष दशरथ माली, पत्रकार भगत मांगरिया, नागेश्वर जावरिया,अंतिम गेहलोत,कारुलाल परमार, पंच मांगीलाल रावत, दिलीप रावत, मंदिर पुजारी गोपाल रावत,कारुलाल रावत सहित अन्य पदाधिकारीयों द्वारा लोटन यात्री योगेश शर्मा का दुपट्टा ओड़ाकर माता जी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। लोटन यात्री योगेश कुमार शर्मा के परिजनों ने माता जी को चुनरी ओढ़ाकर श्रंगारित सामग्री भेंट कर चूरमा बांटी का भोग लगाया। इस मौके पर लोटन यात्री योगेश शर्मा के परिजनों एवं रिस्तेदारो, इष्ट मित्रों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद थे।

ALSO READ -  कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया कुचबंदिया गिहरा समाज जनों का सम्मान।

ये भी पढ़े – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का निकला विशाल पथ संचलन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *