स्विमफ्लाय तैराकों को ऐतिहासिक सफलता
मॉडर्न पेंटाथलान जैसे साहसिक खेल में बड़ी एंट्री
नेशनल गेम्स महापर्व में दो खिलाड़ी एक कोच का चयन
नीमच – 38वी नेशनल गेम्स ( इंडिया मिनी ओलम्पिक ) 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 उत्तराखंड में आयोजित होना है । राष्ट्रीय खेलों के इस महापर्व में भारत के विभिन्न प्रान्तों से 32 खेलो के लगभग 10 हजार से अधिक उत्कृष्ट खिलाड़ियों के आने की संभावना है । नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब एवं न पा पूल के राष्ट्रीय तैराक कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल , आरव वीरेंद्र शर्मा का मोर्डन पेंटाथलान में एवं सुधा सोलंकी राठौर का टेक्निकल ऑफिसर हेतु हुआ चयन । वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी एंव मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि स्विमफ्लाय खिलाड़ी पेंटाथलान और ट्रायथलान में पिछले छह माह से प्रेक्टिस कर रहे है और शानदार रिजल्ट दे रहे है , पेंटाथलान में स्विमिंग के अलावा शूटिंग, तलवारबाजी और ऑप्टिकल रन जैसे साहसिक खेलो की क्षंखला है । तैराकी में तो नीमच राष्ट्रीय – अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम तो लहरा ही रहा है साथ ही अब पेंटाथलान में भी ऐतिहासिक सफलता हासिल की । नेशनल गेम्स जो कि भारत मे चार वर्षों में एक बार होता है ऐसे खेल महाकुम्भ में स्विमफ्लाय की कड़ी मेहनत नीमच नगरपालिका और प्रशासन के सहयोग से कनकश्री और आरव ने नासिक नेशनल ट्रायल में चमत्कारिक प्रदर्शन किया और अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कराया । अब यह खिलाड़ी नेशनल गेम्स के लिए तैयारी में लगे है ।
उत्तराखंड नेशनल गेम्स टेक्निकल ऑफिसर हेतु चयनित एन आई एस कोच सुधा सोलंकी राठौर के अलावा एन आई एस न पा कोचेस आयुष गौड़ , नीलेश घावरी , अभषेक अहीर , रोहित अहीर , पूल स्टाफ की कड़ी मेहनत , पेरेंट्स की इच्छा शक्ति और खिलाड़ियों का जुनून और जज्बा है जो इस कड़कड़ाती ठंड में भी सुबह 5 बजे से तैराकी , तलवार बाजी , शूटिंग की प्रेक्टिस के लिए रेडी रहते है ।
म प्र मार्डन पेंटाथलान सचिव श्री सुनील भारती एवं सहसचिव शेखर अवस्थी ने जानकारी दी कि म प्र मार्डन पेंटाथलान कैम्प 18 जनवरी से 5 फरवरी तक जबलपुर में आयोजित होना है जहाँ तैराकी , तलवारबाजी , शूटिंग व रनिंग की बारीकिया सिखाई जाएगी । तत्पश्चात टीम म प्र उत्तराखंड खेलों के महाकुम्भ हेतु होंगी रवाना । जहां पेंटाथलान प्रतियोगिता दि 8 से 14 फरवरी तक आयोजित होंनी है । आपने बताया की नेशनल गेम्स में गोल्ड मैडल विजेता तो 5 लाख , सिल्वर को 3.20 लाख और ब्रॉन्ज़ मैडल विजेता को 2.40 लाख म प्र सरकार द्वारा दिए जाएंगे । नीमच न पा प्रशासन , स्विमफ्लाय क्लब , जिला तैराकी संघ , जिला पेंटाथलान संघ , जिला ट्रायथलान संघ , पैफी जिला चैप्टर ने दोनों खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
ये भी पढ़े –राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का निकला विशाल पथ संचलन