गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में आज ग्वालटोली व नीमच सिटी के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला

Shares

गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में आज ग्वालटोली व नीमच सिटी के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला

नीमच – नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्रप्रसाद स्टेडियम नीमच पर 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 20 जनवरी को स्पर्धा का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच दोपहर 3 बजे ग्वालटोली व नीमच सिटी के बीच खेला जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र उदिया, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वर आहूजा, सेंट्रल सिंधी समाज अध्यक्ष श्री जयराम पुर्सवानी, भाम्येश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष श्री गुरमुख दास दादवानी, भाग्येश्वर मंदिर व्यवस्थापक श्री आनंदराम तलरेजा, सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री दिलीप शर्मा, गौड़ बाह्मण समाज अध्यक्ष श्री गजेंद्र शर्मा, ब्राह्मण समाज बघाना अध्यक्ष श्री योगेश शर्मा, ब्राह्मण समाज नीमच सिटी अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, औदिच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर शर्मा, समाजसेवी श्री पारस जैन (कलकत्ता वाला), श्री पारस लसोड़, श्री पारस नागोरी, श्री शिवकुमार आहूजा व श्री साबिर मसूदी उपस्थित रहेंगे।
नगरपालिका नीमच व डीएफए ने सभी खेलप्रेमी जनता से उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़े – राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर केसरिया हिन्दू वाहिनी ने किये 101 दीप प्रज्वलित !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment