पराक्रम दिवस पर निकाली स्कूली बच्चों ने रैली, 100 डेज टीबी अभियान की जानकारी की सांझा

Shares

पराक्रम दिवस पर निकाली स्कूली बच्चों ने रैली, 100 डेज टीबी अभियान की जानकारी की सांझा

मल्हारगढ/ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं 100 डेज टीबी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को टीबी यूनिट मल्हारगढ़ जिला मंदसौर द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में युवाओ और सरस्वती स्कूल के विद्यार्थियों को संगठित कर एक रैली का आयोजन किया गया । इस दौरान बच्चों और युवाओ को टीबी रोग की जानकारी भी दी गई । टीबी का इलाज सही समय पर हो जाये तो उसे जड़ से खत्म किया जा सकता है, एक सप्ताह से अधिक खाँसी होने पर अपने खंखार की जांच कराए । टीबी से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दी गई ताकि बच्चे और युवा भी इसे समझ सके और अपने परिवार व अन्य आस पड़ोस वालो को जागरूक कर सके । मल्हारगढ़ नगर में टीबी उन्मूलन का उद्घोष करते हुए अपना संदेश जन जन तक पहुंचाते हुए रैली निकाली गई। इस दौरान डॉ जितेंद्र पाटीदार बीएमओ मल्हारगढ़, मनीष परमार सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर टीबी यूनिट मल्हारगढ़ ,मनोहर भाटी फार्मासिस्ट मल्हारगढ़, भानुप्रताप सिंह शक्तावत मल्हारगढ़,ओ पी़ लोहार बी ई ई मल्हारगढ़, राजेंद्र गुथरिया बीपीएम मल्हारगढ़ एवं समस्त सरस्वती स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़े – 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम महुआ तहसील सीतामऊ ब्लॉक सीतामऊ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment