02 दिवसीय अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

Shares

02 दिवसीय अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

जिला पुलिस नीमच के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पुलिस लाइन मैदान पर किया गया, जिसमें 8 टीमों पुलिस, कलेक्टर 11, crpf, SAF, होमगार्ड, पत्रकार संघ, अभिभाषक संघ, एवं प्रोफेसर्स टीम ने भाग लिया था, शनिवार को लीग मैचेस खेले गए थे आज रविवार को दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया, पहला सेमीफाइनल पुलिस 11 vs SAF के बीच खेला गया जिसमें पुलिस 11 ने जीत दर्ज की, दूसरा सेमीफाइनल कलेक्टर 11 और प्रेस 11के बीच खेला गया जिसमें कलेक्टर 11 ने जीत दर्ज करी फाइनल मैच पुलिस और कलेक्टर 11 के बीच खेला गया इस शानदार मुकाबले में पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 147 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर, इस मैच में कलेक्टर 11 टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी करी और 133 रन बना दिए अंत में पुलिस को 14 रन से जीत दर्ज की। सेमी फाइनल और फाइनल मैच में कलेक्टर श्री lहिमांशु चंद्र और एसपी अंकित जायसवाल में बेहतरीन बल्लेबाजी करी और क्रिकेट के मैदान पर शानदार एफर्ट लगाया । साथ ही पुलिस लाइन के इस मैदान पर नेट क्रिकेट बॉक्स की भी ओपनिंग की गई कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्र और एसपी अंकित जायसवाल द्वारा रिबन काटकर नेट प्रैक्टिस का उद्घाटन किया गया इस आयोजन में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा और एसपी श्री अंकित जायसवाल एडिशनल एसपी श्री नवल सिंह सिसोदिया नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद सिंह डामोर और समस्त पत्रकार बंधु एडवोकेट बंधु पुलिस दर्शक मौजूद थे।

ये भी पढ़े – सकल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ ने मनाया मकर सक्रांति पर्व

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment