सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत वाहन चालको का कराया गया नेत्र परीक्षण

सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत वाहन चालको का कराया गया नेत्र परीक्षण

नीमच

Shares

सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत वाहन चालको का कराया गया नेत्र परीक्षण

सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म0प्र0 में दिनांक 01-01-25 से 31-01-25 तक “ सडक सुरक्षा माह -2025 परवाह ” थीम अंतर्गत सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 10 प्रतिशत तक कमी लाने के उददेश्य से यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । यातायात पुलिस द्वारा थाना यातायात पर गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से वाहन चालको का नेत्र परीक्षण कराया गया जिसमें शहर के सभी वाहन चालक सम्मिलित हुए ।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पु‍लिस अधीक्षक की अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं डॉ मुकेश मेहता गोमाबाई नेत्रालय द्वारा सडक सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत वाहन चालको का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर नेत्र परीक्षण कराया जाकर ऑखो संबंधी जरूरी सावधानियां जो की वाहन चलाते समय अत्यंत आवश्यक है की समझाईश दी गई ।
प्राय: देखने में आता है कि वाहन चालको को ऑखो संबंधी समस्याए होती है परंतु कई कारणो से चालक अस्पेताल नही पहुच पाते एवं ना ही समय पर ईलाज ले पाते है , जिस कारण समस्या‍एं बढ जाती है । ऐसे में वाहन चलाते समय दुर्घटना होने की संभावना बढ जाती है । इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक को थाना यातायात परिसर में गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सभी प्रकार के वाहन चालको का नेत्र परीक्षण कराया गया । नेत्र परीक्षण में लगभग 200 वाहन चालको द्वारा नेत्र परीक्षण कराया गया । लगभग 40 वाहन चालको को डॉ. द्वारा मेडीसीन लेने व चश्मा लगाने की सलाह भी दी गई ।
नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान सूबेदार सोनु बडगुर्जर, सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर एवं समस्त यातायात स्टॉफ एवं गोमाबाई नेत्रालय से डॉक्टर मुकेश मेहता, डॉ. दीपक पाल, किटटु यादव, रितिका चंदेल, ईशीता नागदा एवं टीम उपस्थित रही । यातायात पुलिस जिला – नीमच

ये भी पढ़े –  जैन बने दसवीं बार मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष

ALSO READ -  कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने पुलवामा आतंकी हमले में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि,

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *