लोकतांत्रिक पद्धति से हुए युवा प्रेस क्लब के निर्वाचन

लोकतांत्रिक पद्धति से हुए युवा प्रेस क्लब के निर्वाचन

मंदसौर

Shares

लोकतांत्रिक पद्धति से हुए युवा प्रेस क्लब के निर्वाचन

अध्यक्ष चरण राजपाल, सचिव चित्रेश सोनी, उपाध्यक्ष अशोक परमार, कोषाध्यक्ष ललित भाटी एवं संयुक्त सचिव पद पर विजयेन्द्र  फांफरिया हुए निर्वाचित

मंदसौर। शनिवार को नपा सभागार में यंग मीडिया क्लब (युवा प्रेस क्लब) के निष्पक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया  लोकतांत्रिक पद्धति के साथ पूर्ण हुई।  दोपहर 12 से 2.30 बजे नपा सभागार में बने पोलिंग बूथ पर सभी मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। तत्पश्चात मतगणना प्रारंभ हुई।
इसमें अध्यक्ष पद पर चरण राजपाल (सरदार) विजय हुए। सचिव पद पर चित्रेश सोनी (चंदू बाबा) निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर अशोक परमार विजेता रहे। कोषाध्यक्ष पद पर ललित कुमार भाटी को विजयश्री प्राप्त हुई। इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर विजयेन्द्र फांफरिया विजय हुए। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। मतदान प्रकिया के पश्चात आमने-सामने चुनाव लड़ रहे अभ्यार्थियों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर स्वागत किया। नव निर्वाचित प्रत्याशियों को जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, युवा प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष महावीर जैन, निर्वाचन अधिकारी एडव्होकेट अजयकुमार सिखवाल, सह निर्वाचन अधिकारी एडव्होकेट पंकज बोरीवाल ने सभी जिते गये प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिलेभर के युवा पत्रकार और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। आभार निवर्तमान सचिव देवेंद्र मौर्य ने माना।

ये भी पढ़े –विधि महाविद्यालय, मंदसौर में “युवा सप्ताह” के उपलक्ष्य में योग दिवस का हुवा आयोजन, योग गुरु श्री टांक ने कराया सूर्य नमस्कार

Shares
ALSO READ -  साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन 6 जनवरी से कराड़िया महाराज में
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *