सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा लगाये गये रिफलेक्टर रेडियम

Shares

सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा लगाये गये रिफलेक्टर रेडियम

नीमच – सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म0प्र0 में दिनांक 01-01-25 से 31-01-25 तक “ सडक सुरक्षा माह -2025 परवाह ” थीम अंतर्गत सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु दर 10 प्रतिशत तक कमी लाने के उददेश्य से ट्रेक्ट्रर एवं ट्राली एवं भारी वाहनो पर रिफलेक्टर/ रेडियम लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पु‍लिस अधीक्षक की अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं यातायात टीम द्वारा वाहनों पर रिफलेक्टर लगाये जा रहा है ।
प्राय: देखने में आता है कि अंधेरे एवं सर्दियों में धुंध के कारण ट्रेक्टर ट्राली जैसे वाहनो पर पिछे रिफलेक्टर /रेडियम नही लगे होने से रात्री के दौरान अदृश्यता के कारण दुर्घटनाओ की संभावना अधिक रहती है । रिफलेक्टर लगाये जाने से वाहनो की विजीबिलीटी बढ जाती है जिससे अंधेरे एवं धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में निश्चित ही कमी आवेगी । यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहनो पर रिफलेक्टर / रेडियम लगाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही वाहन चालको को “सडक सुरक्षा जीवन रक्षा” का संदेश भी दिया जा रहा है एवं वाहन चालको व शहरवासियो से अपील की जा रही है कि वह यातायात के नियमो का पालन कर स्वंय सुरक्षित रहे व दुसरो को भी सुरक्षित रखे ।
यातायात पुलिस

ये भी पढ़े – चंद्रशेखर जायसवार वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ राजस्थान के प्रभारी नियुक्त !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment