नवरत्न परिवार द्वारा आयोजित यात्रिक एवं तपस्वी बहुमान में यात्रियों द्वारा ली शपथ बना चर्चा का विषय
सिंगोली:- नवरत्न परिवार सिंगोली के तत्वावधान में आज गुरुवार सुबह 11बजे मांगलिक भवन छत्री बाग में बहुमान कार्यक्रम आयोजित हुवा।
जिसमे पालीताना की 18यात्रीयो द्वारा चोविहार छट करके सात यात्रा(2दिन बिना कुछ खाये ओर पिये आदिनाथ दादा के दरबार की 7यात्रा कुल 42000सीढ़िया),1यात्री द्वारा नवाणु यात्रा(आदिनाथ दादा के दरबार की 99 बार यात्रा),6 यात्रीयो द्वारा सिंगोली से नाकोड़ा जी पैदल यात्रा (500किलोमीटर), ओर डंकगिरि से गिरनार तीर्थ की छःरिपालित पैदल यात्रा के संघपति संजय नागोरी,निर्मल मेहता का बहुमान किया गया।
बहुमान कार्यक्रम के पश्चात सभी यात्रियों द्वारा पालीताना तीर्थ पर खरीदी औऱ डोली का बहिष्कार करते हुवे प्रण लिया कि इस पावन तीर्थ पर बाजार से 1रुपये की खरीदी भी नही करेंगे चढ़ावे का श्रीफल भी घर से ही लेकर जाएंगे,भूखे रह लेंगे पर बाजार का कुछ नही खाएंगे,परिवार के बुजुर्गो को जरूरत लगी तो जैन डोली का ही उपयोग करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे निलेश भण्डारी द्वारा बताया गया पालीताना गिरिराज शाश्वत तीर्थ है जहाँ करोड़ो मुनियों को एक साथ मोक्ष प्राप्त हुवा है जिसके कण कण में भगवान बसे है,ऐसे पावन तीर्थ की रक्षा हर जैन का कर्तव्य है इसी निमित्त आज सभी यात्रियों से ये प्रतिज्ञा दिलवायी गयी।
बहुमान कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन हुवा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मूर्तिपूजक श्रीसंघ के अध्यक्ष भंवरलाल कछाला,सचिव संजय नागोरी,नेमिचंद नागोरी ओर निर्मल मेहता उपस्थित थे।
महेंद्र सिंह राठौड़