नलखेड़ा में 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, अडमलिया रहा विजेता

Shares

नलखेड़ा में 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, अडमलिया रहा विजेता

नलखेडा.गांव नलखेड़ा में आयोजित 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अडमलिया इलेवन की टीम ने नलखेड़ा इलेवन को 8 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
गांव नलखेड़ा में नलखेड़ा क्रिकेट क्लब द्वारा 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पंचायत स्तरीय 24 टीमों ने भाग लिया। 1 जनवरी को शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन बुधवार 8 जनवरी को हुआ। जिसके सेमीफाइनल मुकाबले में सांवलिया इलेवन बोरदिया को हराकर अडमलिया की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला नलखेड़ा इलेवन की टीम से हुआ। फाइनल मुकाबले में अडमलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 149 रन बनाए। अडमलिया की ओर से राहुल दायमा ने 30 गेंदों पर 85 रन बनाए। वहीं 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नलखेड़ा इलेवन की शुरूआत अच्छी रही। जिसका पहला विकेट 95 रनों के स्कोर पर विशाल शर्मा के रूप में गिरा। इस दोरान विशाल शर्मा 35 गेंदों पर 83 रन बनाकर आउट हुए। विशाल के आउट होने के बाद नलखेड़ा इलेवन को लास्ट ओवर में जीत के लिए 15 रनों की आवश्यकता थी। लेकिन अडमलिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 8 रनों से मैच व ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच में मैन आफ द मैच विजय दायमा व मैन ऑफ द सीरीज विशाल शर्मा व पंकज शर्मा रहे। इस दोरान विजेता टीम को 21000 हजार रूपए व ट्राफी एवं उपविजेता टीम नलखेड़ा इलेवन को 11000 व ट्राफी अतिथि जनपद सदस्य दिलीप पाटीदार, ग्राम पंचायत नलखेडा सरपंच प्रतिनिधि कमलेश मोड़, पुर्व सरपंच सुरज मल पाटीदार, उप सरपंच लवकुश राठोर, समाजसेवी जगदीशचंद्र शर्मा, शिक्षक पप्पु लाल शर्मा व कैलाश राठोर द्वारा भेंट कर पुरस्कृत किया गया।

ये भी पढ़े – वन विभाग द्वारा वानर खो के जंगल में अनुभूति कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment