वन विभाग द्वारा वानर खो के जंगल में अनुभूति कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Shares

वन विभाग द्वारा वानर खो के जंगल में अनुभूति कार्यक्रम संपन्न हुआ।

स्कूली विद्यार्थियों को,, में भी बाघ,,हम में है बदलाव,,की थीम पर वनों से जोड़ते हुए वन्य जीव व पर्यावरण संरक्षण में आने वाली समस्याओं को हल करने में अपना सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

मोरवन:- मध्यप्रदेश शासन वन विभाग मध्यप्रदेश ईको पर्यटक विकास बोर्ड के समन्वय से वन परिक्षेत्र जावद,सामान्य वन मंडल नीमच द्वारा, वानर खो (महेंद्री) में वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से अनुभूति कार्यक्रम (ईको कैंप) आयोजित किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकपुर मोरवन के 130 छात्र-छात्रा जावद क्रमांक 2 के 20 विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भाग लिया। उक्त शिविर के आयोजन के प्रमुख उद्देश्य है :-स्कूली विद्यार्थियों को वन वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनुभूति कराकर उनके संरक्षण हेतु जागरूक करना एवं सहभागिता हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ वन विभाग एवं अधिकारियों उत्तरदायित्व एवं चुनौतियों से विद्यार्थियों को अवगत कराने के उद्देश्य से विद्यालयों के विद्यार्थियों अर्थात् भविष्य के नागरिकों को वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावारण की अनुभूति कराकर, उन्हें उनके संरक्षण हेतु जागरूक एवं प्रेरित करना, विभाग एवं विभागीय अधिकारियों के कार्यो, उत्तरदायित्वों एवं चुनौतियों से विद्यार्थियों को अवगत कराना था। विद्यार्थियों की टोली बनाकर वन विहार कराया गया जिसमें औषधीय के बारे में वनस्पतियों के बारे में जंगलों में जल संरक्षण कैसे किया जाता है आदि की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में खेलों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान परीक्षा का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम सेकंड थर्ड आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार व प्रशंसा पत्र दिए गए।
कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में वन विभाग के एचडीओ दशरथ अखंड व जावद रेंजर विपुल प्रभात ने संभाली। इस दौरान जिला डीएफओ शिव करण अटोदे सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
जावद एसडीओ दशरथ अखंड ने अनुभूति कार्यक्रम में वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ व जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को वन्यप्राणियों को कैसे रेस्क्यू किया जाता है साथ ही वन्य जीवों सेअवगत कराया गया साथ ही एसडीओ द्वारा बताया गया कि वन विभाग में किस तरह एक वनरक्षक की भर्ती होती है और एक वनरक्षक किस तरह उच्च पदों पर पहुंचता है साथ ही उन्होंने बताया कि कम से कम पॉलिथीन का उपयोग करें जिस प्रकार हम अपने घरों में दूध की थैली का इस्तेमाल करते हैं तो उसे थैली को इधर-उधर ना फेंक कर कहीं पर स्टोर करें और इसकी जानकारी हमें दें यह पॉलिथीन आपके घर से ले जाकर इसके अंदर मिट्टी डालकर अंकुरित बीच से एक पौधा तैयार कर वनों में लगाएंगे जिससे वन संरक्षण किया जा सके साथ ही उन्होंने बताया कि जब हम बाजार में सब्जी सामान लेने जाते हैं तो पॉलिथीन का उपयोग करते हैं उसका उपयोग ना करते हुए कपड़े की थैली का उपयोग करें वह महिलाएं मुंह बांधने के स्टॉल से भी थैली बनाकर सब्जी सामान अपने घर ले जा सकती है कागज से थैली बनाना व कपड़े के स्टॉल से कैसे थैली बनाते हे उसका प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा व वन विभाग के डीएफओ शिवकरण अटोदे में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करी। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों से वन संरक्षण व संवर्धन के लिए बच्चों से संवाद किया साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि आज हम जो भी यहां से सीख कर जा रहे हैं उन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे। उन्होंने आगे बताया कि अनुभूति हम है बदलाव एक आव्हान है जो हमें आत्म निर्भरता और समुदाय की शक्ति में विश्वास दिलाता है यह हमें बताती है कि सामूहिक रूप से किए गए प्रयास सबसे प्रभावी होते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों का उत्साह देखते हुए विधायक ने कार्यक्रम में हुए खेलकूद व प्रतियोगिता में जो प्रथम सेकंड थर्ड स्थान में आए हैं उन्हें एक एक हजार रुपए पुरस्कार के रूप में देने घोषणा करें।

अंत में कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों को शपथ दिलाई गई एवं पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरण कर सहभोज कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

ये भी पढ़े – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में कार्यक्रम संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment