कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने उठाया गंभीर मुद्दा, बोले विधायकजी की बातें बड़ी-बड़ी, पर
जावद में डायलिसिस मशीन तक नहीं, क्षेत्र के किडनी रोगियों को लगाना पड़ रही है नीमच की दौड़
नीमच। जावद विधानसभा क्षेत्रफल के मान से जिले की सबसे बड़ी विधानसभा है। जहां से विधायक के रूप में पिछले 20 सालों से ओमप्रकाश सखलेचा निर्वाचित हो रहे हैं, जो जावद से जापान की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन विडम्बना यह है कि विधायकजी जावद सिविल हॉस्पिटल में एक डायलिसिस मशीन तक नहीं लगवा पाए, जिसके कारण जावद क्षेत्र के किडनी रोगियों को डायलिसिस कराने जिला मुख्यालय नीमच की दौड़ लगाना पड़ती है।
यह मुद्दा जावद क्षेत्र के कांग्रेस नेता व पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने उठाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नीमच विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नीमच जिला मुख्यालय सिविल हॉस्पिटल में करीब 8 डायलिसिस मशीनें लगी हुई है। इसके अलावा नीमच के दो निजी हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा है। साथ मनासा विधानसभा क्षेत्र में उपखंड मुख्यालय मनासा के नवनिर्मित सिविल हॉस्पिटल भवन में डायलिसिस मशीनें लगाई गई है। ताकि क्षेत्र के किडनी रोगियों को डायलिसिस कराने के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े और मनासा में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध हो जाए।
कांग्रेस नेता पाटीदार ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में जावद विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है, जबकि प्रदेश में जावद का नेतृत्व करने वाले विधायक श्री सखलेचा जावद विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन जावद सिविल हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन तो दूर चिकित्सकों तक का अभाव है। ऐसे में जावद क्षेत्र के रोगियों को उपचार के लिए नीमच जाने को मजबूर होना पड़ता है। यही स्थिति डायलिसिस को लेकर भी जावद में डायलिसिस सुविधा नहीं होने के कारण रोगी नीमच की दौड़ लगाते हैं। श्री पाटीदार ने कहा कि सबसे अधिक दिक्कत सिंगोली और रतनगढ़ क्षेत्र के लोगों को होती है, उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने के कारण राजस्थान के चित्तौड़गढ़ व कोटा जाना पड़ता है।
जनता का स्वास्थ्य रिकार्ड तैयार करना भी जुमले से कम नहीं-
पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री पाटीदार ने बताया कि विधायक सखलेचा काम कम और जुमलेबाजी ज्यादा करते हैं, जिसका बड़ा उदाहरण जावद विधानसभा क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य रिकार्ड तैयार करना है। विधायक सखलेचा कई बार राजनीति व सामाजिक मंच से कह चुके हैं कि वे दिल्ली की कंपनी से जावद क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य रिकार्ड तैयार करवा रहे हैं। उन्होंने कई बार आंकड़े भी बताए कि इतने लोगों की स्वास्थ्य जांच हो चुकी है और उनका रिकार्ड तैयार हो गया है, लेकिन सवाल यह है कि रिकार्ड तैयार करने वाली कंपनी दिल्ली की और जांच करने वाले सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारी और जांच के बाद कितने लोगों को लाभ मिला, इसका कोई उल्लेख नहीं। श्री पाटीदार ने कहा कि स्वास्थ्य जांच के नाम पर सरकारी रूपयों का दुरूपयोग किया जा रहा है। यही पैसा जावद के सिविल हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीनें लगाने में लगाया जाता, तो जावद क्षेत्र के किडनी रोगियों को परेशान नहीं होना पड़ता। श्री पाटीदार ने आरोप लगाए कि जावद से जापान की बातें करने वाले श्री सखलेचा का 20 वर्ष से ज्यादा का विधायक कार्यकाल स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर शून्य साबित हो रहा है। यही स्थिति जावद क्षेत्र में अन्य विभागों की भी है। विधायक ने तो जनता के साथ सिर्फ जुमलेबाजी की है।
सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – सांवलिया धाम के लिए चीता खेड़ा से डीजे के साथ बड़ी धूमधाम से रवाना हुआ पैदल यात्रा संघ