कलेक्‍टर द्वारा मोरवन छात्रावास अधीक्षक निलंबित

Shares

कलेक्‍टर द्वारा मोरवन छात्रावास अधीक्षक निलंबित

नीमच – कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा छात्रावास संचालन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास मोरवन के अधीक्षक (सहायक शिक्षक) श्री कन्‍हैयालाल ठुमरिया को म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में उनका मुख्‍यालय अनुसूचित जाति कल्‍याण जिला संयोजक कार्यालय नीमच रहेगा और उन्‍हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा। 

    उल्‍लैखनीय है, कि जिला पंचायत के सीईओ द्वारा 12 दिसम्‍बर 2024 एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण नीमच द्वारा 13 दिसम्‍बर 2024 को अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास मोरवन का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान अधीक्षक एवं छात्र छात्रावास में उपस्थित नहीं पाये जाने पर अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, इस नोटिस का उत्‍तर संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। 

ये भी पढ़े –  मिलावट से मुक्ति‍ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा दो फर्मों की जांच

Shares
ALSO READ -  यातायात पुलिस एवं MPRDC द्वारा नीमच मनासा रोड का किया भ्रमण
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment