मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा दो फर्मों की जांच
नीमच , मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को 2 फर्मों का निरीक्षण कर पांच नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत शर्मा ने बताया, कि विभाग द्वारा शुक्रवार को फर्म मक्खन द ढाबा आरटीओ ऑफिस के सामने महू रोड जमुनिया कला नीमच एक पनीर लूज व एक नमूना मक्खन लूज, होटल राजस्थानी महू रोड हिंगोरिया नीमच एक आदरणीय तेजा मिर्ची पाउडर पैक, एक पनीर लूज, व एक दही लूज का नमूना लिया गया। लिए गए नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा हैं। जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़े – शा.पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावद में युवा संगम कार्यक्रम सम्पन्न