रेलवे किराया तो मनमाना वसूल रही है,पर यात्रियों की सुविधाओ के नाम पर शून्य
कोच इंडिकेडर भी लगाए जाय-अनिल शर्मा
मल्हारगढ़।रेलवे किराया तो मनमाना वसूलती है पर यात्रियों की सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नही है।कई यात्री गाड़ियों का मल्हारगढ़ एवं पिपलीया में ठहराव नही है इस कारण यात्रियों को काफी असुविधा ओ का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त बात मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहते हुवे बताया कि मल्हारगढ़ तहसील मुख्यालय के साथ ही विधानसभा मुख्यालय भी है और आसपास के कई गांवों का भी यहां से सीधा जुड़ाव है और ट्रेन से यही से जाना आना बना रहता है कई बार एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं जनरल कोच बढ़ाये जाने की मांग व अन्य सुविधाओं को लेकर कई बार ज्ञापन देकर रेलवे का ध्यान आकर्षित किया गया किन्तु कोई ध्यान नही दिया गया।
शर्मा ने बताया कि पिपलीया के भी आस पास रामपुरा, कुकड़ेश्वर,मनासा,नारायणगढ़, संजीत तक का क्षेत्र के रहवासी ट्रेन से यही से यात्रा करते है लेकिन यात्रियों की सुविधाए नाकाफी है,जबकि रेलवे को सर्वाधिक राजस्व यही से मिलता है।शर्मा ने बताया कि यात्री सबसे ज्यादा परेशान एवं जानजोखिम में डालकर प्रातः कालीन इन्दोर उदयपुर ट्रेन में बैठने व उतरने में होते है,प्रतिदिन कई यात्री यात्रा करने से वंचित रह जाते है।
शर्मा ने बताया कि स्टेशन पर कोच इंडिकेशन नही होने से भी यात्रियों को ट्रेन आने पर भागम भाग करना पड़ती है जल्दी से जल्दी कोच इंडिकेडर लगाए जानो को लेकर डीआरएम रतलाम को पत्र भी लिखा है।
ये भी पढ़े –माँ शिवना नदी पैदल यात्रा सम्पन्न, राजस्थान से मध्यप्रदेश तक प्रत्येक गांव में हुवा यात्रा का स्वागत