सरवानियां महाराज में नीमच सिंगोली सड़क खस्ताहाल, धुल उड़ रही है पुरे मार्ग पर

सरवानियां महाराज में नीमच सिंगोली सड़क खस्ताहाल, धुल उड़ रही है पुरे मार्ग पर

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

सरवानियां महाराज में नीमच सिंगोली सड़क खस्ताहाल, धुल उड़ रही है पुरे मार्ग पर

चलती है गाड़ीयां उड़ती है धुल दुखी हो गये रहवासी व दुकानदार।

सरवानियां महाराज। शहर से निकल रहा एमपीआरडीसी का नीमच सिंगोली सड़क मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। मार्ग पर रोजाना कोई तीन चार हजार टु व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन निकलते हैं जिसके चलते दिन और रात धुल उड़ती रहती है । दुकानदार और रहवासी इस उड़ती हुई धुल से दुखी हो गये है तो वाहन चालक खस्ताहाल सड़क के कारण। ऐसी स्थिति में इस सड़क के दोनों तरफ व्यापार करने वाले दुकानदार और रहवासी धुल के कारण परेशान हो रहे हैं दिन रात में दुकानों एवं घरों पर धुल की परत जम जाती है।
85 किलोमीटर की सड़क जिले के अंतिम क्षेत्र सिंगोली के कस्बाई इलाकों तथा राजस्थान को सिने नीमच मण्डी से टच करती है जिससे हमारे व्यापार को बढ़ावा मिलताहै।
मध्यप्रदेश सड़क विकास विभाग की यह सड़क नीमच से सिंगोली करीब 85 किलोमीटर दूरी वाली है। 85 किलोमीटर की धुरी में नीमच मालखेड़ा नेवड़ निपानिया सेमली चंन्द्रावत सरवानियां महाराज गणेशपुरा मोरवन दड़ोली लक्ष्मीपुरा डिकेन रतनगढ़ अथवा उमर ताल सिंगोली गांव जिसमें तीन नगर परिषद क्षेत्र तो आते ही हैं लेकिन साथ साथ यह मार्ग कोटा राजस्थान को टच कर रहा है।
करीब चार हजार वाहन चालकों को दिक्कतें
नीमच जिला मुख्यालय को बेगूं कोटा राजस्थान से जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग पर रोजाना करीब चार हजार वाहन निकलते हैं जिनमें कृषि मण्डी में आने वाले वाहनों के साथ साथ नीमच के व्यापार को बढ़ावा देने वाले वाहनों की आवाजाही भी बड़ी संख्या में रहती हैं लेकिन इस मार्ग की खस्ताहालत वाहन चालकों को भारी दिक्कत दे रही है। रोजाना कई वाहनों में टुट फुट के अलावा दुर्घटनाएं घट रही हैं। तथा उड़ती हुई धुल के कण रहवासी और दुकानदार लोगों के शरीर में जमा हो रहे हैं जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

ALSO READ -  ईव्हीएम मशीनों को वितरण, स्थल वेयरहाउस से पीजी कॉलेज स्ट्रांग रूम में किया स्थानांतरित।

ये भी पढ़े –सोमवती अमावस्या पर्व पर सुखानंद में भीड़ रही

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *