देश में फासिस्टवादी शक्तियां हावी हो रही है कांग्रेस पार्टी इसका डट कर मुकाबला करेगी - रातडिया

देश में फासिस्टवादी शक्तियां हावी हो रही है कांग्रेस पार्टी इसका डट कर मुकाबला करेगी – रातडिया

मंदसौर

Shares

देश में फासिस्टवादी शक्तियां हावी हो रही है कांग्रेस पार्टी इसका डट कर मुकाबला करेगी – रातडिया
जिला व शहर ब्लॉक कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

मंदसौर – प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस व शहर ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए अपमान जनक बयान व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर की गई गलत एफआईआर के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया । यह विरोध प्रदर्शन मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के आह्वान पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन के निर्देशानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा  बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस ने  गृहमंत्री अमित शाह मुर्दाबाद, अमित शाह इस्तीफा दो, अमित शाह होश में आओ, के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का लोकसभा में अपमान किया गया। जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश में सभी जातियों एवं धर्मों को एक समान मानते थे। उन्होंने देश में छुआछूत खत्म करने एवं शोषितों, वंचितों एवं दलितों के उत्थान करने का काम किया और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया वैसे महान शख्सियत के खिलाफ अपमान करना कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। अमित शाह के खिलाफ एवं गृह मंत्री पद से इस्तीफा की मांग को लेकर संसद से सड़क तक लड़ाई जारी रहेगी। देश में फासिस्टवादी शक्तियां हावी हो रही है कांग्रेस पार्टी इसका डट कर मुकाबला करेगी
इस अवसर पर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया। बाबा साहेब हमारे पूज्यनीय हैं, और उनका अपमान हिंदुस्तान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ आवाज उठाई, तब जानबूझकर भाजपा के लोगों ने धक्का-मुक्की की। इसके बाद झूठे आरोपों के तहत श्री राहुल गांधी जी पर केस दर्ज किया गया। जो FIR दर्ज की गई है, वह राहुल गांधी जी के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह अंबेडकर जी और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। यह भाजपा की एक सोची-समझी साजिश है, जो मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है, और यह भाजपा की दलित-विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित हो कर एक भाजपा कार्यकर्ता मुंशी पी (बोतलगंज) ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, इस पर वरिष्ठ नेताओं ने फूलमाला पहना कर उसका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो.हनीफ शेख,जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण कांतिलाल राठौर, किशन लाल चौहान, तरुण खींची, मनजीत सिंह टुटेजा, अजय लोढ़ा,लक्ष्मण मेघनानी, इस्टा भाचावत,कमलेश सोनी सुनील बसेर, शैलेंद्र बघेरवाल,विनोद शर्मा,साबिर इलेक्ट्रीशियन सुनील शर्मा,माजिद चौधरी हेमंत शर्मा मुर्तजा घड़ियाली, संजय नहर, अनीस मंसूरी ,मंदसौर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा ,उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने निर्विकार रातडिया, अल्पसंख्या के प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष साबिर मदारी,आईटी सेल नगर अध्यक्ष योगेंद्र गौड़, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष सम्यक जैन,महिला कांग्रेस नेत्रियों में श्रीमती राखी सत्रावाला, वर्षा सांखला, नेहा कनकमल जैन योगिता बैरागी ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री अमीन खान, अक्षय सेठिया ,मंगल गवली, दिनेश नाई ,दीपक बसेर, दिनेश प्रजापत ,मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री विजय जैन, नितेश सती दासानी,अजय सोनी, रमेश ब्रिजवानी, दशरथ राठौड़, अजय मारू,पंकज जोशी,वकार खान,सेक्टर अध्यक्ष विनोद ओझा सादिक गोरी, शैलेंद्र गोस्वामी,घनश्याम लोहार
साथ ही इस अवसर पर राजेश सोलंकी,मनोहर नाहटा, गोपाल सिंह गुर्जर,पार्षद प्रीतम पंचोली, नवीन शर्मा,फिरोज पठान,संजय बारोट, मुंशी पी (बोतलगंज), रंगलाल धनगर,सत्यनारायण धनगर (रतन पिपलिया), राजू मालवीय (रतन पिपलिया), भेरूलाल कुमावत, मो. आरिफ, बसंती लाल धनगर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन इस अवसर पर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने किया व सभी का आभार मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा ने माना।

ALSO READ -  कांग्रेस जन ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत

ये भी पढ़े –आक्रोशित कांग्रेसजनों ने रैली निकालकरअमितशाह का फूंका पुतला बाबासाहब का यह अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान के लगाए नारे

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *