सीसी निर्माण का कार्य रुकने से राहगीरों नागरिकों को परेशानियां

Shares

सीसी निर्माण का कार्य रुकने से राहगीरों नागरिकों को परेशानियां

अठाना। स्थानीय नगर के मध्य मुख्य सड़क मार्ग पर नवीन टू लेन सड़क निर्माण के अंतर्गत सीसी निर्माण का कार्य चलाया जा रहा था । सीसी निर्माण का कार्य विगत 3 दिनों से बंद पड़ा रहने से राजगीरों नागरिकों व्यवसायिक दुकानदारों स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने सहीत हर तबके को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है । ज्ञात रहे सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा नगर परिषद को बताया गया था कि 15 से 20 दिवस के भीतर हम नगर के मध्य सीसी निर्माण करा देंगे । लेकिन एक से डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी आधा कार्य भी अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है । नागरिक बहुत परेशान हो रहे हैं । विशेष कर यातायात की व्यवस्था तो पुरी तरह बिगाड़ कर रख दी गई है । इस निर्माण एजेंसी ओर नगर परिषद के कर्ताधर्ताओं को भी नागरिकों की परेशानी से लगता कोई लेना-देना ही नहीं है । समय पर सीसी निर्माण हो जाता तो नागरिकों को यातायात पैदल चलने वाले या दुकानदारों को हर नागरिक को इससे लाभ मिलता । लेकिन बहुत ही धीमी गति से निर्माण कार्य चलाए जाने से नागरिकों छात्र-छात्राओं दुकानदारों हर वर्ग बहुत परेशान हो रहा है । सीसी रोड़ निर्माण कार्य विगत तीन दिनों से रुका पड़ा हुआ है । कारण जो भी हो संबंधित लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद को इस ओर तुरंत ध्यान देकर अधूरा सीसी निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाना चाहिए। एवं जहां जहां भी सीसी निर्माण हेतु सड़क खोदी गई है वहां भी तुरंत कार्य आरंभ तेज गति से कराया जाकर नागरिकों को होने वाली परेशानियों से मुक्ति दिलवाएं । ज्ञात रहे क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा निरंतर इस सड़क निर्माण हेतु लगातार निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं । लेकिन नगर परिषद ओर लोकनिर्माण विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है । विगत दिनों के निरीक्षण में उन्होंने नगर परिषद को निर्देशित किया गया था कि रास्ते में जहां-जहां परेशानियां है वहां से कब्जे हटाए जाए लेकिन किसी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। उधर सीसी रोड़ निर्माण एजेंसी द्वारा भी जगह-जगह सड़क खोदी गई है लेकिन वहां भी पुरी गति से निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। कछुआ गति से सीसी रोड़ निर्माण होने से नागरिकों में शासन प्रशासन के प्रति धीरे-धीरे रोष बढ़ता जा रहा है । समय रहते जिला प्रशासन जिला लोक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद निर्माण एजेंसी को इस ओर ध्यान देकर क्षेत्र के नागरिकों को होने वाली नागरिकों की परेशानियों से तुरंत राहत दिलाई जाना चाहिए। एवं बहुत धीमी गति से निर्माण कार्य करने से नागरिकों में लोक निर्माण विभाग ओर निर्माण एजेंसी के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है । नगर के मध्य बस स्टैंड से राधे नगर मोमिनपुरा मार्ग के बीच सीसी निर्माण चल रहा था । लेकिन वहां विगत तीन दिनों से सीसी निर्माण कार्य रुका पड़ा हुआ है । इससे नागरिकों को बहुत परेशानियां हो रही है । नागरिकों ने संबंधित विभाग एवं निर्माण एजेंसी से तुरंत कार्य आरंभ कर पूरा किये जाने की मांग की जा रही है। ताकि नागरिकों को आने-जाने में हो रही परेशानी से राहत मिल सकेगी।

ये भी पढ़े – झांतला में 21 वा निशुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment