मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मान 

Shares

मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मान 

नंदावता। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदावता मे विधायक विपिन जैन मेधावी योजना के तहत विद्यार्थियो का सम्मान किया ।योजना के अनुसार विद्यार्थियो को पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।स्वागत भाषण प्राचार्य वजेराम बामनिया ने दिया । इस अवसर पर शिक्षा विभाग  मै विधायक प्रतिनिधि राजेश फरक्या, सरपंच शंकर लाल मालवीय,अर्जुन सिंह आंजना , विधायक कार्यालय प्रतिनिधि प्रमिला पंवार,गजेंद्र जैन, रमेश जोशी ,  दुर्गालाल सेन,  मनोहर झावा,कंवर लाल प्रजापत, कैलाश पाटीदार, चन्द्र शेखर हलकारा ,पिंकी कुमावत, प्रेरणा उपाध्याय, गायत्री प्रसाद शर्मा ,अरविंद पटेल, रानू सेन, प्रीति पाटीदार, पूजा शर्मा, पूजा मालवीय, मान गिरी आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन रामरतन कुमावत ने किया और आभार शम्भू सिंह खरवर ने माना।

ये भी पढ़े – आमंत्रणम् एग्जिबिशन हुआ शुभारंभ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment