आंचलिक पत्रकार संघ  पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा सजग रहता हे -प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक 

Shares

आंचलिक पत्रकार संघ  पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा सजग रहता हे -प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक 

आंचलिक पत्रकार संघ की जिला बैठक हुई, तुलसीराम राठौर मंदसौर जिलाध्यक्ष , फांफरिया जिला प्रवक्ता, रमेश गुर्जर नीमच जिलाध्यक्ष मनोनित

एक माह चलेगा वृहद सदस्यता अभियान

मंदसौर। प्रदेश के सक्रिय पत्रकारों के संगठन आंचलिक पत्रकार संघ, मंदसौर ईकाई की जिला बैठक रविवार को प्रदेश के अध्यक्ष रमेश टांक की अध्यक्षता में होटल जजमान में  हुई। प्रारंभ में सभी सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। जिसके पश्चात श्री टांक द्वारा मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर पत्रकार तुलसीराम राठौर और नीमच जिलाध्यक्ष पद पर पत्रकार रमेश गुर्जर एवं सीतामऊ तहसील अध्यक्ष पद पर कांजी भाई को मनोनित किया गया। वहीं जिला महामंत्री पंकज बैरागी सुवासरा और जिला प्रवक्ता विजयेन्द्र फांफरिया को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक ने कहा कि आंचलिक पत्रकार संघ प्रदेश का पहला ऐसा संगठन है जो पत्रकारों की आवाज को लगातार बुलंद कर रहा है। बीमा राशि की प्रीमियम कम करने की पहल हो या फिर 60 प्लस अधिमान्य पत्रकार को प्रीमियम शून्य करने की पहल हो सभी आंचलिक पत्रकार संघ ने की। 60 वर्ष की  उम्र को पार कर चुके अधिमान्य पत्रकारों को मिलने वाली निधी  भी शिवराज सरकार ने आंचलिक पत्रकार संघ की पहल पर ही बढाई थी जो 20 हजार रूपये हो गई है।  हमारा लक्ष्य है कि हमारे सभी साथी अधिमान्य हो और उन्हें सरकार द्वारा दि जाने वाली निधी मिले। 

आपने बताया कि पूरे प्रदेश में आंचलिक पत्रकार संघ के 3800 से ज्यादा सदस्य है जो पूरे प्रदेश में सक्रियता के साथ पत्रकारिता कर रहे है। आपने बताया कि अब आंचलिक पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान प्रारंभ  है जिसके अंतर्गत पुराने सदस्यों के साथ नये सदस्यों को भी आंचलिक पत्रकार संघ से जोडा जायेगा इसी उद्येश्य के साथ आज मंदसौर जिले में बैठक भी रखी गई।

इस अवसर पर आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस,  सह सचिव गायत्री प्रसाद शर्मा, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश बंसल,संभागीय उपाध्यक्ष जगदीश पंडित, नव मनोनित मंदसौर जिलाध्यक्ष तुलसीराम राठौर, नीमच जिलाध्यक्ष रमेश गुर्जर, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष कांजी भाई, जिला महामंत्री पंकज बैरागी, विजयेन्द्र फांफरिया सहित  मंदसौर नीमच जिले के पत्रकारगण  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गायत्री प्रसाद शर्मा ने किया और अंत में आभार अब्दुल वाहिद रईस ने माना।

ये भी पढ़े – विधानसभा घेराव में मल्हारगढ़ विधानसभा से बड़ी संख्या में विपिन जैन के नेतृत्व में भोपाल के लिए रवाना हुवे कांग्रेसजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment