बिजली आउटसोर्स श्रमिकों का समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया

Shares

बिजली आउटसोर्स श्रमिकों का समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया

नीमच – भारतीय मजदुर संघ, जिला नीमच एवं पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों द्वारा बताया कि नीमच जिले के अंतर्गत मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नीमच वृत्त के अंतर्गत मे. आल सर्विसेज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा अप्रैल 2021 से नीमच व्रत में आउटसोर्स कर्मचारी प्रदाय किये जा रहे हैं। बीते 3 वर्षों में कंपनी द्वारा लगभग 14 बार विलंब से भुगतान किया गया एवं नवंबर माह का वेतन आज दिनांक 12-12-24 तक भी भुगतान नहीं किया गया हे I जबकि प्रति माह की 7 तारीख तक आउटसोर्स श्रमिको को वेतन का भुगतान किया जाना आवश्यक हे I
समय-समय पर आउटसोर्स कर्मचारी को वेतन का भुगतान नहीं करने के कारण ऐसी कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए था, किंतु पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ऐसी मेहरबानी है कि बार-बार ऐसी डिफॉल्टर कंपनी को पुन आउटसोर्स कर्मचारी प्रदाय करने का कार्य दे दिया हे I
कर्मचारियो की उक्त समस्या के स्थायी निदान हेतु भारतीय मजदूर संघ एवं बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा कलेक्टर महोदय जिला नीमच, वृत के मुखिया श्री आशीष आचार्य अधीक्षण यंत्री नीमच को ज्ञापन प्रस्तुत कर उचित कार्यवाही करने की मांग गई है। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ एवं पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी नितिन साहू, राजमल व्यास ,प्रदीप शर्मा, मनीष नागदा, प्रशांत कुशवाह, जगदीश बागड़ी, राजेश पोरवाल, सौरभ चौहान, रामाषीश चौहान, राहूल, मंगल, दीपक, गोपाल, अजय, आदि कर्मचारी उपस्थित थें। उक्त जानकारी भारतीय मजदूर संघ के मिडिया प्रभारी श्री शम्भूप्रसाद शर्मा द्वारा दी गई I

ALSO READ -  यश जैन मण्डल द्वारा आयोजित शिविर में व्यसन मुक्ति एवं संस्कार रेली निकालकर कर आम जन को दिया व्यसन मुक्त रहने का संदेश।

ये भी पढ़े –भू-स्वामित्व योजना के तहत देर रात साढ़े 10 बजे तहसीलदार, पटवारी घर-घर पहुंच खटखटाया दरवाजा और संशोधित नंबरिंग दरवाजे पर लिखें

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment