विप्र महिला महाकुंभ में जुटेगी की संभाग की 5000 महिलाएं

Shares

विप्र महिला महाकुंभ में जुटेगी की संभाग की 5000 महिलाएं

प्रतापगढ़ विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में 22 दिसंबर को होने वाली विप्र महिला महाकुंभ एवं खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रतापगढ़ में बैठक धमोतर में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी अर्चना दवे नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बांसवाड़ा दक्षा उपाध्याय कार्यक्रम कार्यक्रम संयोजिका विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा वप्रतापगढ़ जिला गणपत लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई प्रदेश महामंत्री जोशी ने व पदाधिकारी ने भगवान परशुराम के द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की अतिथियों का उपहरना ओढाकर अभिनंदन किया गया
प्रदेश महामंत्री ने बताया कि संभाग के तीनों जिले से 5000 से भी अधिक महिला शक्ति एकत्र होकर एकता का परिचय देगी कार्यक्रम को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियां के गठन कर प्रस्ताव रखा महिला खेलकूद आयोजन का यह तीसरा वर्ष है और इस बार संभागीय आयोजन होने से इसका महत्व अधिक है 31 जनवरी को यज्ञ पवित्र संस्कार प्रस्तावित व युवक युवती परिचय सम्मेलन मैं प्रतापगढ़ जिले से अधिक से अधिक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से विप्र जनों को बांसवाड़ा पधारने का आह्वान किया स्वागत उद्बोधन जिला महामंत्री जगदीश शर्मा (वरमंडल ) ने दिया संचालन चंद्रशेखर मेहता जिला संरक्षक प्रतापगढ़ ने किया रघुनंदन शर्मा जिला संरक्षक मनोज शर्मा चंद्रशेखर शर्मा लोकेश भारद्वाज जिला सह संगठन मंत्री पंकज व्यास हेमंत शर्मा चुन्नीलाल शर्मा मनोहर लाल शर्मा मनोज शर्मा महेश शर्मा दिनेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा श्याम शर्मा गोपाल शर्मा नरेश शर्मा मुकेश नागर जिला उपाध्यक्ष रमेश शर्मा रामेश्वर शर्मा बालमुकुंद शर्मा दुर्गा शंकर शर्मा घनश्याम शर्मा रूपलाल शर्मा सुनील शर्मा आनंदीलाल शर्मा अशोक शर्मा जिला सचिव पीयूष शर्मा लोकेश शर्मा रूपराज तिवारी राजेंद्र जोशी जिला संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा राम प्रसाद शर्मा रमेश शर्मा विकास शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शुभम भट्ट आदि पदाधिकारी व विप्रजन उपस्थित थे,,

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment