एक विद्यालय ऐसा जो बन जाता है स्विमिंग पूल, मगरमच्छों एवं जहरीले कीड़े मकोड़ों का रहता है डर

Shares

एक विद्यालय ऐसा जो बन जाता है स्विमिंग पूल, मगरमच्छों एवं जहरीले कीड़े मकोड़ों का रहता है डर

ग्रामीणों ने की अधूरी बाउंड्री वॉल को बनाने की मांग

पालसोड़ा: जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एवं नीमच विधानसभा क्षेत्र का आखिरी गांव जो मंदसौर विधानसभा की सीमा से भी लगा हुआ है वह गांव है विशन्या जिस गांव के बच्चे मगरमच्छों जहरीले जीव जंतु के भय से डरे हुए हैं ।

दरअसल ग्राम पंचायत विशन्या में पंचायत भवन के ठीक सामने शासकीय माध्यमिक विद्यालय बना हुआ है जो रैतम नदी के किनारे पर बना हुआ है वही पास ही रैतम बैराज परियोजना का बना हुआ डेम है । ग्रामीणजन अर्जुन सिंह बोराना, जीवन धनगर, ललीत नाथ, पप्पु टेलर, श्यामलाल पाटीदार ने बताया कि विद्यालय बनने के 10 वर्ष बाद यहां डैम का निर्माण हुआ है जिससे विद्यालय के आसपास एवं बाउंड्री वॉल में रैतम नदी का पानी भरा रहता है जिससे विद्यालय के आसपास स्विमिंग पूल जैसी स्थिति बन जाती हैं ।और नदी के साथ साथ डेम का पानी भरा होने के कारण मगरमच्छों एवं जीव जंतु का भय हमेशा बना रहता है । जिसके कारण कई बार बच्चे विद्यालय भी नहीं जा पाते हैं, ग्रामीणजनो ने बताया कि किसी भी समय अनहोनी की संभावना बनी रहती हैं हमने कई बार संबंधित विभाग एवं जिला कलेक्टर, विधायक, सांसद को इस बारे में अवगत भी कराया और उनसे मांग की है कि शीघ्र ही विद्यालय के आसपास अधूरी पड़ी बाउंड्री वाल को स्वीकृत कर निर्माण किया जाए, ताकि बच्चो का भविष्य सुरक्षित रह सके, वही विगत दिनों 23 नवंबर 2024 को भी जिला कलेक्टर नीमच को ग्रामीणों की उपस्थिति में इस संबंध में ज्ञापन दिया गया, वही स्कूल प्रशासन ने भी कई बार विभाग को शिकायत भेजी है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है स्थानिय ग्रामीणों के अनुसार यहां बारिश के समय में तो विद्यालय स्विमिंग पूल बन जाता है, और बच्चे अकेले विद्यालय आते हैं जिन्हें जीव जंतु मगरमच्छों एवं पानी में गिरने का डर बना रहता है,

डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार ने भी किया निरीक्षण
दिनांक 21 नवंबर 2024 को अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार ग्राम पंचायत विशनियां पहुंचे थे जहां ग्रामीणों ने विद्यालय ले जाकर समस्या से अवगत कराया था एवं कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है मगर आज दिन तक कुछ भी नहीं हुआ है
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर क्षेत्रीय विधायक व सांसद से मांग की है कि शीघ्र ही इस समस्या की ओर ध्यान देकर समस्या को शीघ्र हल करें ताकि कोई अनहोनी ना हो

इनका कहना
बाउंड्री वॉल के लिए हम कई महीनो से प्रयास कर रहे हैं संबंधित विभाग एवं जिला कलेक्टर,विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है जहां से भी राशि प्राप्त होगी शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे

राम सिंह बोराना
सरपंच ग्राम पंचायत विशन्या

ये भी पढ़े – बानोड़ा बालाजी का रथ धारडी में प्रस्थान किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment